सिल्क वस्त्रो की यूँ करे देखभाल !!
सिल्क वस्त्रो की यूँ करे देखभाल !!
Share:

भारत में उत्सव और पर्व हो और रेशमी वस्त्र न पहने गए हो ऐसा हो ही नही सकता | रेशम की चमक, उसका मखमली एहसास, चटक रंगों और खूबसूरत डिज़ाइन की बेशकीमती कारीगरी हर मौके पर चार चाँद लगाती है| ऐसे वक़्त पर रेशमी वस्त्रो की देखभाल भी उतनी ही ज़रूरी है | 

तो आइये जाने कैसे करे रेशमी कपड़ो की उचित देखभाल :-

1 अगर आप अपने रेशमी वस्त्रो को ड्राईक्लीन नही करवाना चाहते, तो उन्हें रीठे के पानी से धोये |
रेशमी वस्त्र साफ भी हो जाएंगे और कोई दाग लग गया हो तो वो भी निकल जाएगा|

2 आधे बाल्टी पानी के 1 चम्मच खड़ा नमक और 1 नीबू का रस डालें, अब अपने सभी रेश्मी कपडे पानी में डुबोये और 30 मिनिट बाद खंगाल कर निकल लें , कपडे साफ़ होंगे और चमक बरकरार रहेगी |

3  हमेशा रेशमी साड़ी/वस्त्रो  को मलमल के कपड़े में या फिर सूती कपड़े में लपेट कर रखें।

4 जिस दिन धूप निकली हो उस दिन रेशमी वस्त्रो को थोड़ी देर के लिए धूप दिखा दें, इससे रेशमी वस्त्रो में बदबू नहीं आएगी। 

5 कभी भी रेशमी वस्त्रो को लोहे या फिर लकड़ी के हैंगरों पर न टांग कर रखें, इससे उनमें रिएक्‍शन होने की संभावना हो सकती है, इन्हे प्लास्टिक या फाइबर के हैंगर पर टाँगे, और हर हफ्ते इन्हे उलटते पलटते रहे ताकि इनमे दाग न पड़े |

6 अगर गलती से आपकी साड़ी पर लिपस्टिक का दाग, तेल या कॉस्‍मैटिक का दाग लग जाए, तो उसे टैल्‍कम पाउडर लगा कर उसके दाग को सुखा लें। उसके बाद उस दाग को किसी साफ कपड़े या फिर टिशू पेपर से साफ करें।

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -