style="text-align: justify;">नई दिल्ली : कांग्रेस के युवराज राहुल गांधी को लेकर अटकलों का दौर अभी भी समाप्त नहीं हो रहा है। कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल बाबा के घर वापस लौट आने के साथ अटकलबाजियां और बढ़ गई हैं, ऐसे में हर कहीं कयास लगाए जा रहे हैं कि आखिर राहुल विपश्यना करने गए थे, म्यांमार गए थे या कहीं और। मगर इस मामले में कहा जा रहा है कि कांग्रेस के कुछ वरिष्ठों द्वारा विरोध का स्वर तेज किया गया। तुगलक लेन और 10 जनपथ पर हर समय वाहन दौड़ते रहे। राहुल बाबा के आने के बाद तो यह सिलसिला और तेज हो गया। हालांकि कांग्रेसी अपनी ओर से इस बात के कयास लगा रहे हैं कि राहुल आखिर गए कहां थे।
कोई उन्हें उत्तराखंड की वादियों में खोया बता रहा था तो कोई उन्हें ध्यान में मग्न कह रहा था मगर मामले में एक टेलिविज़न चैनल को चैंकाने वाली खबर यह आई है कि राहुल गांधी अपने अवकाश के तहत 16 फरवरी को फ्लाईट से बैंकाक गए। जहां 59 दिन बिताने के बाद वे 16 अप्रैल को वापस लौट आए। प्रातः 7 बजकर 35 मिनट पर बैंकाॅक से फ्लाईट में टेकआॅफ कर राहुल सुबह करीब साढ़े 10 बजे दिल्ली पहुंचे। राहुल के लौटने पर कांग्रेसियों द्वारा दिवाली की तरह जश्न मनाया जा रहा है।