कोरोना के चलते घर में बंद इस शख्स ने डॉगी से मंगवाया खाने का सामान
कोरोना के चलते घर में बंद इस शख्स ने डॉगी से मंगवाया खाने का सामान
Share:

पूरी दुनिया में लॉकडाउन लागु हो गया है. अमेरिका, ब्रिटेन, ईरान, इटली, चीन यूरोप के ज्यादातर देश हर जगह लोग अपने घरों में बंद हैं. सिर्फ और सिर्फ कोरोना वायरस के वजह से. ऐसे समय में कई तरह की खबरों से रोज वास्ता पड़ रहा है. कहीं कई मजदूर पैदल यात्रा कर 900-900 किलोमीटर अपने घरों की ओर निकल पड़े हैं, तो कहीं किसी के पास खाने के लिए खाना नहीं है. मेक्सिको के एक शख्स ने लॉकडाउन के दौरान खाने का सामान मंगवाने के लिए गजब का तरीका निकला है. 

इस शख्स का नाम Antonio Munoz है. उनके डॉगी का नाम chihuahua, वो तीसरे दिन घर में लॉकडाउन थे. उन्हें Cheetos खाने का मन हुआ. अब वो तो बाहर जा नहीं सकते. ऐसे में उन्होंने अपने पालतू डॉगी का सहारा लिया. एंटोनियो ने अपने डॉगी पर एक नोट चिपकाया. इसमें उन्होंने जो भी सामान डिपार्टमेट स्टोर से मंगवाना था उसकी लिस्ट लिख दी. साथ के साथ 20 डॉलर का नोट भी चिपका दिया.

उन्होंने लिखा, ‘हेलो मिस्टर शॉप कीपर, प्लीज नीचे लिखे इन चीजों को मेरे कुत्ते को दे दीजिए. उसके साथ कॉलर में 20 डॉलर हैं. अगर आपने सही सामान नहीं दिया, तो ये कुत्ता आपको काट सकता है. ’ कुत्ता सारा सामान लेकर आ भी गया और मिशन को उसने सफलतापूर्वक अंजाम दिया.  

भारत के इस गांव में होती हैं चमगादड़ों की पूजा

भारत की एक ऐसी रहस्यमयी झील, जिसका रहस्य आज तक कोई नहीं है सुलझा पाया

इस तरीके से कोरोना का मरीज 50,000 से भी ज्यादा लोगों कर सकता है संक्रमित

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -