FSSAI हुआ सख्त, अब MSG की मात्रा की देनी होगी सही जानकारी
FSSAI हुआ सख्त, अब MSG की मात्रा की देनी होगी सही जानकारी
Share:

नई दिल्ली : कई वस्तुओं का कारोबार करने वाला समूह ITC हाल में खाद्य सुरक्षा नियामक FSSAI द्वारा हाल ही में जारी किए गए निर्देशो के बाद अपने खाद्य वस्तुओं मे कुछ परिवर्तन कर रहा है। जिसने अब सनफीस्ट यिप्पी ब्रैंड के तहत बेचे जाने वाले इंस्टैंट नूडल के पैकेट से 'अतिरिक्त MSG रहित' का लेबल हटाया जाएगा। कंपनी के मुताबिक खाद्य सुरक्षा मानक अधिनियम के तहत यदि विनिर्माता अपने उत्पाद में अतिरिक्त MSG मिलाता है तो उसकी मात्रा की जानकारी प्रकाशित करना आवश्यक होगा है। ITC ने एक बयान में कहा कि इसके अलावा भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकार (FSSAI) ने अन्य ब्रैंड के नूडल के संबंध में कहा था कि 'MSG रहित' जैसी घोषणाएं गलत हैं।

ITC ने कहा 'इसलिए ITC स्वैच्छिक तौर पर ''अतिरिक्त MSG रहित'' का लेबल हटा रही है. साथ ही कंपनी अपने ग्राहकों को आश्वस्त करना चाहती है कि सनफीस्ट यिप्पी नूडल में अलग से MSG नहीं मिलाया गया है। गौरतलब है की मैगी में हानिकार्क तत्वों के मिलने के बाद भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकार पैक फूड को लेकर सख्त रवैया अपना रही है।

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -