Qualcomm ने 4G फीचर फोन के स्मार्ट फीचर के लिए नया ये चिपसेट
Qualcomm ने 4G फीचर फोन के स्मार्ट फीचर के लिए नया ये चिपसेट
Share:

टेलीकॉम उपकरण बनाने वाली कंपनी ने आज अपना एक चिपसेट क़ुअलकम 205 पेश किया है, वेसे इस चिपसेट का निर्माण 4G फ़ोन बनाने के लिए किया है, वेसे इसकी कीमत का कोई खुलासा नहीं हुआ है,  लेकिन माना जा रहा है कि इसकी कीमत मार्किट में USD 50 या 3500 रुपये प्रति यूनिट होगी, Qualcomm Technologies के वरिष्ठ उपाध्यक्ष "जिम कैथी"  के अनुसार, क़ुअलकम 205 4G फीचर फ़ोन के लिए इसका निर्माण किया है, 

OEM और कंटेंट  प्रोवाइडर्स को 4G फीचर फ़ोन में बेहतर अनुभव प्रदान करने के लिए अवसर उपलब्ध कर आती है जिससे US आधारित फर्म ने कहा है कि रिलाइंस जिओ, मिक्रोमक्स, बरक़्स,मेगाफोन,फ्लेक्स इलेक्ट्रॉनिक्स   और कई वेंडर्स के साथ भारत में 4G  फ़ोन बेचने के लिए पार्टनरशिप की है, 

Qualcomm Technologies के उपाध्यक्ष केदार कोण्डाप ने कहा है कि "टेलिकॉम ऑपरेटर्स (कैरियर्स) 2G कस्टमर को 4G में माइग्रेशन करने पर कार्य करेगी, वेसे भी 2G को बनाये रखना महंगा है, दूसरे तीन माही में  मार्किट में सब-USD  50 रैंज के 4G फीचर्स को अभी यूज़र्स तक उपलब्ध करवाया जायेगा, इस चिपसेट से 4G मॉडेम के साथ कार्य करने में मदद मिलेंगे, ज्योकि 150 मेगाबाइट डाउनलोड स्पीड को सुपोर्ट करेगा, इसके द्वारा 2G,3G,4G नेटवर्क को एक्सप्रैस किया जायेगा,

इसी हैंडसेट में आपको 3 मेगापिक्सल रियर और फ्रंट कैमरे के साथ ड्यूल सिम, हाई डेफिनेशन विडियो स्ट्रीमिंग, VGA डिस्प्ले और लिनक्स  पर आधारित ऑपरेटिंग सिस्टम को भी यह सुपोर्ट करता है, कोण्डाप के मुताबिक, वेसे भारत को हम एक लांच प्लेटफॉर्म की तरह काम में लेंगे, काफी सारे वेंडर्स को चिपसेट मोहिया करवाये जा चुके है, इन 4G फीचर फ़ोन्स का मेमोरी साइज छोटा दिया है, स्मार्टफोन में सभी जरूरते पूरी करने वाली एप्प हो, उसमे डिजिटल पेमेंट करने वाली भी एप्प भी शामिल है, 

आपका अनुभव शेयर करे हमारे साथ , कमेंट करे निचे दिये बॉक्स में और निचे दी हुई अन्य स्टोरी भी पढ़े.

गूगल मैप के इस नए फीचर से आप अपने लोगो को ढूँढ पायेगे

Mobikwik पर 49 रुपये में मिल रही है JIO की प्राइम मेंबरशिप

हजारों लोगों के आधार डेटा आसानी से करे डाउनलोड, जाने कैसे !

Iphone के RED कलर वेरिएंट के साथ, आईफोन SE की स्टोरेज हुई दोगुनी

OnePlus 3T मिडनाइट ब्लैक वेरिएंट में दी गयी है 6GB रेम के साथ 16MP फ्रंट कैमरा

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -