भारत को गूगल का सबसे बड़ा बाजार कहा जाता है. यूजर्स को गूगल प्ले से कोई भी ऍप खरीदने के लिए बहुत मेहनत करना पड़ता है. पहले एंड्रॉयड यूजर्स बिना क्रेडिट कार्ड के गूगल प्ले से कोई भी ऍप नहीं खरीद सकते थे. क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करने वाले यूजर्स भी भारत में कम है. गूगल ने यूजर्स के इस काम को आसान बनाया है.
गूगल जल्द ही भारत में कैरियर बिलिंग की शुरुआत करने वाली है जिसका यूज करने पर यूजर्स को क्रेडिट कार्ड की जरूरत नहीं पड़ेगी और वे बिना क्रेडिट कार्ड के ही एंड्रॉयड ऍप प्ले स्टोर से खरीद सकते है. आप जो ऍप खरीदेंगे उनके पैसे हर महीने आपके बिल में जुड़ जायेंगे.
कम्पनी ने अपनी इस योजना के लिए दूसरी टेलीकॉम कंपनियों से बात की है. यह सुविधा कम्पनी पोस्टपेड और प्रीपेड दोनों यूजर्स के लिए उपलब्ध कराने वाले है. यूजर्स VAS पैक के जरिए गूगल प्ले से ऍप खरीद सकते है.