'मेरे जलसे के बगल में अगर हिन्दुओं को जगह मिली तो...', सिद्धू के सलाहकार मुस्तफा की खुली धमकी.. Video
'मेरे जलसे के बगल में अगर हिन्दुओं को जगह मिली तो...', सिद्धू के सलाहकार मुस्तफा की खुली धमकी.. Video
Share:

अमृतसर: पंजाब कांग्रेस इकाई के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू के सलाहकार और पूर्व IPS मोहम्मद मुस्तफा (Mohammad Mustafa) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें मुस्तफा कह रहे हैं कि, 'अल्लाह की कसम खाकर कहता हूँ कि इनका कोई जलसा नहीं होने दूँगा। मैं कौमी फौजी हूँ। मैं RSS का एजेंट नहीं हूँ, जो डर कर घर में घुस जाऊँगा। यदि इन्होंने दोबारा ऐसी हरकत की, तो खुदा की कसम, इनके घर में घुसकर मारूँगा। आज मैं इन्हें केवल चेतावनी दे रहा हूँ। मैं वोट के लिए नहीं लड़ रहा हूँ, मैं कौम के लिए लड़ रहा हूँ।'

 

भाजपा नेता शाजिया इल्मी ने शुक्रवार (21 जनवरी 2022) रात को ट्विटर पर इसका वीडियो पोस्ट किया है। यह वीडियो पंजाब के मुस्लिम बहुल जिले मलेरकोटला का है। विवादित वीडियो में मोहम्मद मुस्तफा अपनी पत्नी के लिए प्रचार करते हुए आगे कहते हैं, 'मैं पुलिस और जिला प्रशासन को बताना चाहता हूँ कि अगर दोबारा ऐसी हरकत हुई, मेरे जलसे के बराबर में हिन्दुओं को इजाजत दी गई तो मैं ऐसे हालात पैदा करूँगा कि संभालने मुश्किल हो जाएँगे।' 

शाजिया इल्मी ने यह वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा है कि, 'अल्लाह की क़सम ,मैं क़ौमी सिपाही हूँ, मैं जिला प्रशासन को बताना चाहता हूँ, की मेरे जल्से के बराबर हिन्दुओं क़ो जगह दी तों अच्छा नहीं होगा। मलेरकोटला में नवजोत सिंह सिद्धू के PS अपनी पत्नी के लिए प्रचार करते हुए। #कांग्रेसीसेक्युलरिज़म।' ​​शिवम छाबड़ा नाम के ए​क यूजर इस वीडियो को कांग्रेस और नवजोत सिंह सिद्धू को टैग करते हुए लिखा कि, 'ये है कांग्रेस का असली चेहरा। नवजोत सिंह सिद्धू के सलाहकार मोहम्मद मुस्तफा महोदय, अपनी ज़बान पर लगाम दे और अल्लाह को बदनाम मत कर, नहीं तो रामभक्त वानर सेना लंका दहन करने में देर नहीं लगाती। तेरे जैसे कौम के सिपाहियों को औकात पर लाना जानते हैं।'

NCP सांसद अमोल कोल्हे ने फिल्म में निभाई 'गोडसे' की भूमिका, मचा बवाल

ओडिशा पंचायत चुनाव: 2.29 लाख से अधिक नामांकन पत्र दाखिल

कांग्रेस ने जितिन प्रसाद को भाजपा में जाने से क्यों नहीं रोका ?

 

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -