अमृतसर: पंजाब के बठिंडा जिले में स्थित गांव गुलाबगढ़ के एक गरीब परिवार के घर लक्ष्मी माता मेहरबान हो गई हैं. इस गरीब परिवार की बेटी ने खुद लक्ष्मी बनकर दीवाली बंपर का ड्रॉ जीतकर घर में धनवर्षा कर दी है. पंजाब सरकार द्वारा जारी किया गया डेढ़ करोड़ रुपये का दीवाली बंपर इनाम इस गांव के होमगार्ड परमजीत सिंह की बेटी लखविंदर के नाम खुला है.
उत्तरप्रदेश: अब प्रयागराज से दिल्ली तक चलेंगे पानी के जहाज
इसकी सूचना मिलते ही पूरा परिवार में खुशियां छा गई. होमगार्ड परमजीत का परिवार बेहद गरीब में गुजरा करता है, होमगार्ड के मामूली वेतन से ही घरखर्च चलता है. उनके बेटी लखविंदर कौर गांव के ही सरकारी स्कूल में बारहवीं कक्षा में पढ़ाई करती है. उसने बताया कि वह और उसकी माता हरदीप कौर बठिंडा गए हुए थे, इसी दौरान ही बठिंडा के बस स्टेशन पर उन्होंने दीवाली बंपर इनाम का ये टिकट खरीदा था.
यात्रियों की सुविधा को देखते हुए इन एक्सप्रेस ट्रेनों में लगेंगे अतिरिक्त कोच
बुधवार शाम को जब लाटरी विक्रेता ने उन्हें फोन करके यह सूचना दी कि उनका डेढ़ करोड़ रुपये का इनाम निकला है, तो पहले उन्हें यकीन नहीं हुआ, लेकिन बाद में जब बताया गया कि इस नंबर की टिकट को इनाम खुला है तो लखविंदर ने अपना टिकट का नंबर मिलाया. इसके बाद उसकी ख़ुशी का ठिकाना नहीं रहा. फिलहाल पूरे परिवार में ख़ुशी का माहौल है और सब जश्न मना रहे हैं.
खबरें और भी:-
अब डेबिट कार्ड से नहीं होगा फ्रॉड, बैंक देंगे ये सुविधाएं
एयर एशिया से साझेदारी तोड़ अब इसमें हिस्सेदारी खरीदेगा टाटा ग्रुप
जेट एयरवेज को बचाने के लिए आगे आई मोदी सरकार, टाटा से मांगी मदद