पंजाब के वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह के पिता का निधन, सीएम अमरिंदर ने जताया शोक
पंजाब के वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह के पिता का निधन, सीएम अमरिंदर ने जताया शोक
Share:

चंडीगढ़ः पंजाब के वित्तमंत्री मनप्रीत सिंह बादल के पिता और पूर्व सीएम प्रकाश सिंह बादल के छोटे भाई गुरदास बादल का गुरुवार देर रात देहांत हो गया। वह 90 वर्ष के थे। उनका देहांत मोहाली में हुआ है, जिसके बाद बादल परिवार में शोक का माहौल है। बता दें, 19 मार्च को मनप्रीत की माता हरमिंदर कौर ने भी दुनिया को अलविदा कह दिया था। वह 74 साल की थीं।

बताया जा रहा है कि पूर्व सांसद गुरदास बादल की तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें मोहाली के फोर्टिस अस्पताल में एडमिट करवाया गया था, जहां उनका निधन हो गया। मनप्रीत सिंह ने पिता के देहांत की जानकारी ट्वीट कर दी। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि, 'यह बहुत दुखद है कि मैं अपने पिता एस. गुरदास सिंह बादल के निधन की सूचना देता रहा हूं। कल रात मोहाली के फोर्टिस अस्पताल में उनका देहावसान हो गया। वह 90 वर्ष के थे। मार्च में मेरी मां की मृत्यु के बाद उनकी तबियत बिगड़ने लगी थी और वह पिछले कुछ दिनों से लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर थे।'

वहीं, पंजाब के सीएम और कांग्रेस नेता कैप्टन अमरिंदर सिंह ने दुख प्रकट करते हुए कहा कि, 'गुरदास सिंह बादल के देहांत के बारे में जानकर गहरा दुख हुआ। दुख की इस घड़ी में मेरे सहयोगी मनप्रीत बादल और परिवार के साथ रहें। सर्वशक्तिमान उनकी दिवंगत आत्मा को मुक्ति प्रदान करे।'

वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय ने जारी किए बाजार मूल्यांकन के आंकड़े

जानिए क्या है ईपीएफ में कटौती ?

कोरोना को लेकर चीन पर भड़का ऑस्ट्रेलिया, की अंतर्राष्ट्रीय जांच की मांग

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -