आज राजनैतिक गलियारों में सुबह से ही काफी हलचल देखने को मिल रही है. इसके तहत ही यह देखने को मिला है कि आज देश के 5 प्रमुख राज्य पंजाब, उत्तरप्रदेश, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर के चुनावी रिजल्ट सामने आए है. हम यहाँ बात कर रहे है पंजाब की. तो आपको बताते चले कि इस बार यहाँ कुल तीन राजनैतिक पार्टियां मैदान में रही.
जहाँ कांग्रेस यहाँ प्रबल दावेदार रहा तो वही आम आदमी पार्टी ने भी खूब दम भरा. इसके अलावा यहाँ अकाली दल और भाजपा गंठबंधन को भी अच्छी सीटें प्राप्त हुई. गौरतलब है कि पंजाब में 117 सीटों के लिए चुनाव लड़ा जा रहा था.
इस बारे में आंकड़ो के साथ बात करे तो जहाँ कांग्रेस के चेहरे अमरिंदर सिंह को 77 सीट प्राप्त हुई तो वही AAP पार्टी का चेहरा बने भगवंत मान के खेमे में भी 22 सीटे आई. इसके अलावा बीजेपी और अकाली दाल के गठबंधन के चेहरे प्रकाश सिंह बादल को 18 सीटें मिली है. अब देखना यह है कि यहाँ किसकी सरकार बनती है.