पंजाब के साथ इन शहरों में बढ़ा कोरोना का कहर, लगातार बढ़ रहा मरीजों का आंकड़ा
पंजाब के साथ इन शहरों में बढ़ा कोरोना का कहर, लगातार बढ़ रहा मरीजों का आंकड़ा
Share:

हरियाणा: पंजाब में शनिवार को कोविड की वजह से 23 और लोगों लोगों की जान जा चुकी है. इसके साथ ही राज्य में इस महामारी से मरने वालों का आंकड़ा 562 हो चुका है. इस बीच  24 घंटे में राज्य में कोविड  से 998 नए मामलों की भी पुष्टि हुई है, जिसके साथ ही राज्य में कोरोना पीड़ितों का आंकड़ा 22 हजार से ज्यादा हो चुका है. राज्य के विभिन्न हॉस्पिटल में इस वक़्त 7506 मरीजों को आइसोलेशन वार्डों में रखा गया है, जिनमें से 149 मरीजों की हालत नाजुक है. इनमें 123 संक्रमित  ऑक्सीजन सपोर्ट पर और 26 वेंटिलेटर पर हैं. इस बीच राज्य में शनिवार को 820 मरीजों के स्वस्थ होने की अच्छी खबर भी स्वास्थ्य केंद्र ने जारी की है.

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक  शनिवार को लुधियाना में 12, पटियाला में 3, अमृतसर में 2 और जालंधर, मोहाली, बरनाला, नवांशहर, रोपड़ और संगरुर में 1-1 कोरोना मरीजों की जाने जा  चुकी है. दूसरी ओर, राज्य में कोविड-19 के नए केसों के आने का सिलसिला भी जारी रहा और लुधियाना बीते हप्ते से सबसे अधिक प्रभावित जिला बना हुआ है.

शनिवार को लुधियाना में कोविड के 168 पॉजिटिव केस दर्ज किए गए जबकि पटियाला में 139, जालंधर में 120, अमृतसर में 102, मोहाली में 91, बठिंडा में 72, गुरदासपुर में 50, संगरुर में 32, कपूरथला व रोपड़ में 31-31, पठानकोट में 29, तरनतारन में 24, फरीदकोट में 18, फिरोजपुर में 17, मुक्तसर में 16, फतेहगढ़ साहिब में 14, होशियारपुर में 12, बरनाला में 11, फाजिल्का व मानसा में 8-8, नवांशहर में 4, मोगा में 1 कोरोना संक्रमित मिले है. इन सभी मरीजों में, 287 मरीज पहले से  संक्रमित पाए गए मरीजों के करीबी संपर्क वाले हैं जबकि 382 केस कोरोना के बिल्कुल नए मामले हैं.  स्वास्थ्य केंद्र के मुताबिक, जो 820 मरीज स्वस्थ हुए हैं, उनमें लुधियाना के 254, जालंधर के 236, अमृतसर के 73, बठिंडा के 66, गुरदासपुर के 49, पठानकोट के 36, मोगा के 34, मानसा के 29, फिरोजुपर के 15, होशियारपुर के 10, फतेहगढ़ साहिब के 8, फरीदकोट के 6, मुक्तसर के 4 मरीज शामिल हैं. इसके साथ ही राज्य में कोविड से जिंदगी जंग जीतने वालों का आंकड़ा 14860 हो चुका है. 

जम्मू कश्मीर: कुलगाम में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, फायरिंग जारी

सुशांत मौत मामले की CBI जांच करवाना मुंबई पुलिस का अपमान - शिवसेना

कोरोना को मात देकर स्वस्थ हुए गृह मंत्री अमित शाह ! नेगेटिव आई रिपोर्ट

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -