पंजाब में कोरोना मचा रहा कोहराम, 35 से अधिक मरीजों ने गवाई जान
पंजाब में कोरोना मचा रहा कोहराम, 35 से अधिक मरीजों ने गवाई जान
Share:

पंजाब में निरंतर फैल रहे कोविड-19 ने गुरुवार को 36 और लोगों की जान ले ली. इसके साथ ही प्रदेश में इस महामारी से मरने वालों की तादाद सात सौ का आंकड़ा पार कर 706 तक पहुंच गई. इसी दौरान प्रदेश में कोरोना के 1035 नए केस भी सामने आए हैं, जिसके साथ कोरोना पीड़ितों की कुल तादाद 27936 हो गई है. 

लग्जरी कार को लेकर विवादों में घिरे सीएम हेमंत सोरेन

स्वास्थ्य महकमें के मुताबिक प्रदेश के विभिन्न चिकित्सालय में इस वक्त 9391 मरीज आइसोलेशन वार्डों में एडमिट हैं. इनमें से 167 की हालत अत्यंत गंभीर है. 142 रोगी ऑक्सीजन सपोर्ट पर और 25 वेंटिलेटर पर हैं. इस बीच प्रदेश में 627 मरीजों के स्वस्थ होने की अच्छी न्यूज भी है. जिन 627 मरीजों को स्वस्थ होने पर छुट्टी दे दी गई, उनमें लुधियाना के 160, मोगा के 83, अमृतसर के 72, फिरोजपुर के 70, तरनतारन के 55, रोपड़ के 36, कपूरथला के 26, संगरूर व गुरदासपुर के 23-23, होशियारपुर व फतेहगढ़ साहिब के 15-15, मुक्तसर के 14, मानसा के 13, पठानकोट के 11, फाजिल्का के 5, बरनाला के 4 और नवांशहर के 2 रोगी सम्मिलित हैं. इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना को मात देने वालों की तादाद भी बढ़ गई है

निजी ट्रेन संचालकों पर लगाम कसने की तैयारी में रेलवे, लेट होने पर देना होगा जुर्माना

लुधियाना में गुरुवार को महामारी कोरोना 13 लोगों की मृत्यु हुई है. वहीं 186 नए केस सामने आए हैं. लुधियाना में अभी तक कोरोना के चलते मृत्यु का आंकड़ा 207 पहुंच गया है. संक्रमितों की कुल तादाद 5948 हो गई है. कोरोना संक्रमण के बढ़ते ग्राफ को देखते जिला प्रशासन ने 20 माइक्रो कंटेनमेंट जोन बना दिए हैं. इन एरिया में सरकार की गाइडलाइन का सख्ती के साथ पालन करवाया जा रहा है. गुरुवार तक लुधियाना में कोरोना एक्टिव मामलों की तादाद 1710 हो गई है. 

बेंगलुरु हिंसा केस में नागवारा से कांग्रेस पार्षद के पति सहित साठ लोगों को किया गया गिरफ्तार

15 अगस्त को संभलकर निकले घर से, ऐसा दिख सकता है नजारा

स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दीजिये कुछ इस खास अंदाज में

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -