पंजाब: विधानसभा के बाद अब राज्यसभा चुनाव में भी AAP का जलवा, सभी 5 प्रत्याशी निर्विरोध जीते
पंजाब: विधानसभा के बाद अब राज्यसभा चुनाव में भी AAP का जलवा, सभी 5 प्रत्याशी निर्विरोध जीते
Share:

अमृतसर: पंजाब में हाल ही में हुए विधानसभा चुनावों में प्रचंड जीत दर्ज करने के बाद अब एक बार फिर आम आदमी पार्टी (AAP) ने अपना परचम बुलंद किया है. राज्य में होने वाले राज्य सभा चुनावों में AAP सरकार के पांचों उम्मीदवार निर्विरोध हो चुके हैं. बता दें कि पंजाब राज्य सभा के लिए गुरुवार को 3 बजे तक नामांकन वापिस लेने का वक़्त था. 

AAP ने इस चुनाव में दिल्ली की राजिंदर नगर विधानसभा से MLA राघव चड्ढा, पूर्व फिरकी गेंदबाज़ हरभजन सिंह, संदीप पाठक, संजीव अरोड़ा और अशोक मित्तल को उम्मीदवार घोषित किया था. वहीं राज्य सभा के लिए पांचों सीटों पर किसी अन्य सियासी दल ने उम्मीदवार नहीं उतारे थे. ऐसे में तकनीकी तौर पर AAP प्रत्याशी बगैर वोटिंग के निर्विरोध जीत गए हैं. हालांकि, इसका आधिकारिक ऐलान 31 मार्च को किया जाएगा.

बता दें कि पंजाब विधानसभा चुनाव 2022 में आम आदमी पार्टी (AAP) ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 117 में से 92 सीटों पर जीत दर्ज की थी. पंजाब में AAP के प्रत्याशियों की इस जीत के बाद अब आप पार्टी के राज्यसभा में 8 सांसद हो गए हैं. जिसमें दिल्ली से आम आदमी पार्टी के 3 सांसद पहले से ही हैं.

राजस्थान कांग्रेस में फिर शुरू हुई अंदरूनी कलह, सचिन पायलट ने गहलोत पर कसा तंज

राजस्थान के कैबिनेट मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने क्यों कहा कि 'कांग्रेस मर जाएगी' ?

'पांच दिवसीय कार्य' को लेकर आई बड़ी खबर, शिवराज सरकार ने लिया ये फैसला

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -