कद्दू हमारे स्वास्थ्य के लिए बहुत फायदेमंद होता है. इसमें विटामिन ए और विटामिन सी भरपूर मात्रा में पाया जाता है. कद्दू से हम सिर्फ अचछी सेहत ही नहीं पा सकते बल्कि ये हमारी खूबसूरती बढ़ाने में भी हमारी मदद करता है. कद्दू को बहुत से ब्यूटी प्रॉटक्ट में इस्तेमाल किया जाता है. कद्दू स्किन और बालों के लिए भी बहुत फायदेमंद है. आप कद्दू से बने फेस पैक से आप ग्लोइंग त्वचा पा सकते हैं.
सामग्री -
कद्दू ,1 चम्मच शहद,1 चम्मच दूध,1 चम्मच जोजोबा तेल
इस्तेमाल करने का तरीका -
1. सबसे पहले कद्दू को मिक्सी में पीस लें और इसमें शहद,दूध और जोजोबा तेल डालकर अच्छे से मिक्स कर लें.
2. फेस को धोने के बाद इस पर यह फेस मास्क लगा कर 10 मिनट बाद गुनगुने पाना से धो लें और इसके बाद मॉइस्चराइजर लगा लें.
3-इस फेस पैक को आप हफ्ते में 2 बार इस्तेमाल कर सकते हैं.