पुडुचेरी में कोरोना का कहर जारी, पिछले 24 घंटों में मिले 117 नए मरीज
पुडुचेरी में कोरोना का कहर जारी, पिछले 24 घंटों में मिले 117 नए मरीज
Share:

पुडुचेरी: केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी में बीते 24 घंटे में बुधवार सुबह 10 बजे तक कोरोना संक्रमण के 117 नए केस सामने आए हैं, जिसके बाद कोरोना वायरस के कुल संक्रमितों की तादाद बढ़कर 1,25,735 हो गई है. केंद्र शासित प्रदेश में नए मामलों में से पुडुचेरी से 73, कराइकल से 29, यानम से एक और माहे से 14 केस दर्ज किए गए हैं.

वहीं कराइकल क्षेत्र के दो मरीजों की संक्रमण से जान चली गई, जिसके बाद कुल मृतकों की तादाद बढ़कर 1,834 हो गई. स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण सेवा निदेशक जी श्रीरामुलु ने जानकारी दी है कि यहां 945 मरीजों का इलाज चल रहा है. बीते 24 घंटे में 92 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है. केंद्र शासित प्रदेश में अब तक कुल 1,22,956 मरीज संक्रमण से रिकवर हो चुके हैं. यहां संक्रमण दर 2.30 फीसदी और मृत्यु दर तथा स्वस्थ होने की दर क्रमश: 1.46 फीसदी और 97.79 फीसदी है. 

श्रीरामुलु ने बताया कि अब तक कोरोना वैक्सीन की 9,32,694 खुराक दी गई हैं. वहीं, देश में आज कोरोना संक्रमण के 26,964 नए केस दर्ज किए गए हैं. जबकि इस दौरान 383 मरीजों की मौत हो गई है. वहीं, पिछले 24 घंटों में 34,167 मरीज रिकवर भी हुए, जिसके बाद कोरोना से अब तक रिकवर होने वालों की तादाद 3,27,83,741 हो गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में कोरोना वायरस के सक्रीय मामले अब घटकर 3,01,989 लाख हो गए हैं, जो कुल मामलों का 0.90 फीसद है और 186 दिनों में यह आंकड़ा सबसे कम है.

आखिर मान गया ब्रिटेन, भारतीय वैक्सीन Covishield को दी मान्यता, ट्रेवल एडवाइजरी जारी

केरल में और भी ज्यादा घातक होता जा रहा है कोरोना, तेजी से बढ़ने लगी मरने वालों की संख्या

जारी हुए पेट्रोल-डीजल के नए दाम, जानिए आज का भाव

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -