पुडुचेरी में मिले कोरोना के 57 नए केस, पिछले 24 घंटों में एक मरीज की मौत
पुडुचेरी में मिले कोरोना के 57 नए केस, पिछले 24 घंटों में एक मरीज की मौत
Share:

पुडुचेरी: केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी में शुक्रवार को सुबह नौ बजे तक बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 57 नए मामले सामने आने के बाद प्रदेश में संक्रमितों की तादाद बढ़कर 1,27,621 हो गई है. इस दौरान 56 लोग रिकवर भी हुए और संक्रमण से मौत का एक केस भी सामने आया. स्वास्थ्य विभाग के डायरेक्टर जी श्रीरामुलु ने बताया कि पुडुचेरी में 31, कराईकल में 14 और माहे में 12 नए केस दर्ज किए गए हैं. यानम में संक्रमण का कोई नया केस नहीं मिला है.

पुडुचेरी में अभी 454 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का उपचार चल रहा है, जिनमें से 93 लोग अस्पताल में एडमिट हैं और 361 लोग आइसोलेशन में हैं. उन्होंने बताया कि बीते 24 घंटे में 56 और लोगों के रिकवर होने के बाद केन्द्र शासित प्रदेश में संक्रमण मुक्त हुए लोगों की तादाद बढ़कर 1,25,314 हो गई. संक्रमण से एक और मरीज की मौत के बाद केन्द्र शासित प्रदेश में मरने वालों की तादाद बढ़कर 1,853 हो गई.

बता दें कि पुडुचेरी में अभी तक लगभग 18.87 लाख नमूनों की कोरोना संबंधी जांच की गई है और संक्रमण की दर 1.82 फीसद है. मरीजों के रिकवर होने की दर 98.19 फीसद और कोविड-19 से मृत्यु दर 1.45 फीसद है. श्रीरामुलु ने बताया कि अभी तक कुल 10,92,656 लोगों को कोरोना वैक्सीन की डोज़ दी गई है, जिनमें से 7,16,164 लोगों को एक डोज़ और 3,76,492 लोगों को दोनों डोज़ दी जा चुकी हैं.

चीन में बढ़ते कोरोना मामले के बीच रद्द हुई अंतरराष्ट्रीय एयरलाइनों की उड़ाने

खुशखबरी! इस धनतेरस-दिवाली पर सिर्फ 1 रुपये में ख़रीदे सोना, जानिए तरीका

बिटकॉइन के साथ क्रिप्टोकरेंसी की कीमतों में आई भारी गिरावट

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -