बिजली दरों में हो रही बढ़ोतरी से जनता को लग सकता है करंट
बिजली दरों में हो रही बढ़ोतरी से जनता को लग सकता है करंट
Share:

भोपाल। प्रदेश में बिजली 3.2 फीसदी महंगी हो सकती है, जिससे जनता को बिजली बिल का करंट लगने वाला है। 200 से 300 यूनिट का बिल तकरीबन 100 से 150 रुपये तक बढ़ सकता है। कमरतोड़ महंगाई को देखते हुए आम जनता पर बिजली बिल का बोझ बढ़ सकता है। मध्यप्रदेश की तीन बिजली कंपनियों की तरफ से एमपी मैनेजमेंट कंपनी ने विद्युत् नियामक आयोग से बिजली दरों को 3.2 प्रतिशत बढ़ाने की मांग की है। कंपनी ने आयोग को बताया है कि, साल 2023-24 में तकरीबन 49530 करोड़ रुपये सालाना की जरुरत है। 

इससे पहले जुलाई में बिजली उपभोक्ताओं को झटका लगा था जिसके चलते एफसीए के नाम पर बिजली दरों को बढ़ाया गया था। इस पर बिजली कंपनी के अडिशनल चीफ राजेंद्र अग्रवाल जो की अब रिटायर्ड हो चुके है का कहना है कि, इसके बाद भी कंपनियों को तकरीबन 1537 करोड़ का घटा हो सकता है, इसलिए इसकी भरपाई करने के लिए बिजली दरों में 3.2 फीसदी बढ़ोतरी करनी चाहिए। 

मध्यप्रदेश विद्युत् नियामक आयोग ने बिजली कंपनियों की मांग पर 10 पैसे प्रति यूनिट बढ़ा दिए गए थे, इसके 1 जुलाई से 30 सितम्बर के लिए लागू किया गया था। बिजली मामलो के जानकारों का कहना है कि, बिजली का लगातार दाम बढ़ने से उपभोक्ताओं को बड़ा झटका लग सकता है, बेहतर होगा कि बिजली कम्पनिया अपने फिजूल खर्चों पर लगाम लगाए और वसूली पर अच्छी तरह से ध्यान दे।   

रात 1.30 बजे लगा बागेश्वर धाम सरकार का दरबार, बोले- 'जल्द करूँगा शादी...'

ब्रेन डेथ के बाद परिजनों ने किया अंगदान, 4 लोगो को मिल सकेगा जीवनदान

ग्वालियर व्यापार मेले में लगी भीषण आग,चार दुकान हुई जल कर खाक।

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -