PUBG Season 4 : जानिए क्या हुए Erangel मैप में बदलाव
PUBG Season 4 : जानिए क्या हुए Erangel मैप में बदलाव
Share:

PlayerUnknown's Battlegrounds का सीजन 4 PUBG Corp ने अपडेट PC को लिए पेश कर दिया है. इसे कई बड़े बदलावों के साथ पेश किया गया है. इन बदलावों में शूटर, ओरिजनल मैप में बदलाव, नया सर्वाइवर पास, नए मिशन, नए रिवॉर्ड्स आदि शामिल हैं. इनमें सबसे बड़ा बदलाव Erangel मैप के साथ हुआ है. इसे मैप को बड़ा विजुअल ओवरहॉल दिया गया है. कंपनी ने कहा है कि Erangel मैप के एरिया की बेहर ग्राफिकल क्वालिटी उपलब्ध कराई जा रही है. इससे यूजर्स को गेम खेलने का अनुभव और बेहतर प्राप्त होगा. आइए जानते है पूरी जानकारी विस्तार से 

गूगल की हर समय आपकी एक्टिविटी पर है नज़र, अभी इन सेटिंग में करें बदलवा

अपने बयान में कंपनी ने कहा है कि हमने मौजूदा टेरेन, साइनेज और बिल्डिंग्स को अपडेट किया है। साथ ही कुछ क्षेत्रों में बिल्डिंग्स को भी एड किया है. Erangel के इतिहास को बेहतर दर्शाने के लिए कुछ एलीमेंट्स जोड़े और रिवाइस किए गए हैं. इसमें ट्रैंचेज, ब्लास्ट मार्क्स, कैमो नेट्स और टैंक्स को जोड़ा गया है. इन्हें मैप के अलग-अलग क्षेत्रों में उपलब्ध कराया गया है. आपको बता दें कि सर्वाइवर पास को PC में खेला जा सकता है. इसे $10 में खरीदा जा सकता है. इसमें प्लेयर्स को सीजन्स, प्रीमियम और वीकली मिशन को पूरा करने का एक्सेस मिलता है. इस लेवल को पार करने पर प्लेयर्स नए कॉस्मेटिक्स और अन्य रिवॉर्ड्स को अनलॉक कर एंगे. इसमें कपड़े, वेपन स्कीन आदि शामिल हैं.

इस खतरनाक ​वायरस से रहे सावधान, फोन से सब कुछ चुरा सकता है

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि सीजन 4 सर्वाइवर पास ने एक नया कॉपोरेटिव मिशन सिस्टम भी पेश किया है. यह काफी हद तक Fortnite के पार्टी अस्सिट फीचर की तरह है. यह प्लेयर को अपने दोस्त के साथ टीम बनाकर मिशन को आगे बढ़ाने की आजादी देती है. इस सीजन का नया वीकली मिशन हर बुधवार को आयोजित किया जाएगा. यह नया पास 15 अक्टूबर तक एक्टिव रहेगा. इसके प्रीलिम्स में केवल 16 टीम्स ने ही क्वालिफाई किया है. सबसे अहम बात यह है कि इन 16 टीमों में से एक टीम भारतीय है. इस टीम का नाम Team Soul है. इस इवेंट का फाइनल बर्लिन में 26 जुलाई से शुरू होकर 28 जुलाई तक चलेगा. इस इवेंट में जीतने वाली टीम को 1,80,000 डॉलर यानी करीब 1,24,15,950 रुपये का ईनाम प्राप्त होगा.

फेसबुक मैसेंजर किड्स एप में यह बड़ी गड़बड़ी आई सामने

Asus के इस ख़ास स्मार्टफोन 8,000 रु हुआ सस्ता, स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर भी होगा उपलब्ध

व्हाट्सएप : किसने किया सबसे पहला मैसेज, इस तरह करें पहचान

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -