PUBG Mobile Lite: अब कम कीमत वाले स्मार्टफोन में ले सकते है गेम को खेलने का मजा
PUBG Mobile Lite: अब कम कीमत वाले स्मार्टफोन में ले सकते है गेम को खेलने का मजा
Share:

भारत में पिछले सप्ताह PUBG Mobile Lite को लॉन्च किया गया है. यह PUBG Mobile का Lite वर्जन है, जिसे खास तौर पर बजट स्मार्टफोन्स के लिए बनाया गया है. इस गेम को आप किसी भी Rs 10,000 के प्राइस रेंज वाले स्मार्टफोन पर खेल सकते हैं. PUBG Corp. का मुख्य लक्ष्य इस गेम की पहुंच ज्यादा से ज्यादा यूजर्स तक पहुंचाना है. भारत में ज्यादातर बजट रेंज के स्मार्टफोन यूजर्स हैं. PUBG Mobile Lite में भी प्लेयर्स PUBG Mobile के जैसा ही एक्सपीरियंस ले सकते हैं, लेकिन इस नए लाइट वर्जन में कुछ लिमिटेशन्स भी हैं. आइए जानते है पूरी जानकारी​ विस्तार से 

पिछले साल PUBG Mobile Lite को सिलेक्टेट देशों के लिए रोल आउट किया गया था. अब इस वर्जन को भारत में भी लॉन्च कर दिया गया है. इस गेम को अगर अभी तक आपने अपने स्मार्टफोन में डाउनलोड नहीं किय है तो डाउनलोड करने से पहले ये अहम बातें जानना जरूरी है.

PUBG Mobile Lite: मैप : PUBG Mobile Lite में 2 x 2 का Erangel मैप दिया गया है जिसमें 60 प्लेयर्स एक साथ खेल सकते हैं. इस गेम का ड्यूरेशन 10 मिनट का है. मिनि मैप रेंज में शूटर्स को एक्सपोज किया जाता है. वहीं, प्लेयर्स इसमें अपने आप को हील भी कर सकेंगे. इसमें आपको नए वीपन्स भी सिलेक्टेड मोड्स में मिलेंगे.

PUBG Mobile Lite: ऑप्टिमाइज्ड फीचर्स : इसमें एनहांस ऐम एसिस्ट फीचर दिया गया है जो खराब नेटवर्क कनेक्टिविटी के बावजूद प्लेयर्स को ऐम करने (निशाना लगाने) में मदद सकता है. इसके अलावा इसमें बुलेट ट्रेल एडजस्टमेंट दिया गया है. इसमें जल्दी से एचिवमेंट पूरा करने वाले प्लेयर्स को विनर पास मिलता है. साथ ही साथ प्लेयर्स इस पास की मदद से कई रिवार्ड्स को अनलॉक कर सकते हैं.  

PUBG Mobile Lite: इंट्रोडक्शन : सबसे पहले इस लाइट वर्जन गेम के बारे में जान लें. इसे खास तौर पर लो एंड या बजट स्मार्टफोन्स के लिए डिजाइन किया है. इसे Tencent Games और PUBG Corp. ने मिलकर डेवलप किया है. इसे Epic Games Unreal Engine 4 के साथ डेवलप किय गया है. आपको बता दें कुछ समय पहले ही PUBG Lite (PC) को भी भारत में लॉन्च किया गया है. इसे बेसिक कम्प्यूटर्स पर खेलने वाले प्लेयर्स के लिए डेवलप किया गया है.

PUBG Mobile Lite: डिवाइस कम्पैबिलिटी : इस वर्जन को आप किसी भी 2GB रैम वाले स्मार्टफोन पर खेल सकते हैं. इसमें HD ऑडियो और हाई क्वालिटी ग्राफिक्स का इस्तेमाल किया गया है. साथ ही साथ इसमें आपको 3D साउंट इफेक्ट्स भी मिलता है.

PUBG Mobile Lite: कैसे करें डाउनलोड : इस गेम को फिलहाल एंड्रॉइड डिवाइस के लिए डेवलप किया गया है. आपको Google Play Store पर जाकर इस गेम को डाउनलोड करना होगा. इसकी साइज 491MB है। इसे अब तक 50 लाख से ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया है. इसे खेलने के लिए आपके डिवाइस में Google Play Games भी इंस्टॉल होना जरूरी है. इसके बाद आप अपने फेसबुक अकाउंट में लॉग-इन करके इस गेम को खेल सकते हैं.

इन स्मार्ट होम डिवाइस को 4,000 रु से कम में खरीदने का मौका

पूर्व कॉन्ट्रैक्टर ने एपल सीरी को लेकर किया बड़ा खुलासा

Vivo S1 स्मार्टफोन इस दिन होगा लॉन्च, जानिए लीक कीमत

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -