pubg mobile ने स्वतंत्रता दिवस पर यूजर्स को दिया खास चैलेज, मिलेंगे कई रिवार्डस पांइट
pubg mobile ने स्वतंत्रता दिवस पर यूजर्स को दिया खास चैलेज, मिलेंगे कई रिवार्डस पांइट
Share:

भारतीय यूजर्स के लिए PUBG Mobile ने PUBG Mobile Independence Day Challenge का आयोजन किया है. यह चैलेंज 14 अगस्त से लेकर 31 अगस्त तक आयोजित किया जा रहा है. इसे खास तौर पर भारतीय यूजर्स के लिए ही लाया गया है, जिसमें क्रेट कूपन, गन स्कीन, पैराशूट, एक्सचेंज समेत कई इन-गेम रीवार्ड्स जीतने का मौका मिलेगा. PUBG Mobile Independence Day Challenge में कई तरह के मिशन दिए गए हैं. अगर, कोई प्लेयर इन मिशन को पूरा कर लेता है तो वो फ्रीडम टोकन जीत सकता है. इन टोकन्स को प्लेयर चाहे तो बाद में रीडीम करके रीवार्ड्स जीत सकते हैं.

कैसे जीतें फ्रीडम टोकन

लॉग-इन रीवार्ड

फ्रीडम टोकन जीतने के लिए सबसे पहले यूजर्स को गेम सर्वर में लॉग-इन करना होगा. लॉग-इन करते ही प्लेयर्स को फ्रीडम टोकन, हेड रियर्स, सिल्वर फ्रेगमेंट्स, क्रेट कूपन्स और स्क्रैप्स मिलेंगे.

टीयर डैश 
 

जैसे ही आप गेम खेलते हुए टीयर्स को क्रॉस करते हैं तो आपको फ्रीडम टोकन्स, प्रीमियम क्रेट स्क्रैप्स और BP जैसे रीवार्ड्स मिलेंगे.

क्लैन असेम्बली 

जैसे ही आप अपने क्लैन में मिशन पूरा करते हैं, आप फ्रीडम टोकन और सिल्वर फ्रेगमेंट्स जीतने के लिए योग्य हो जाते हैं.

फायरपॉवर 

मिशन कम्प्लीट करते ही आपको वीपन ऑफ द डे के तौर पर गन स्कीन (AKM Groza) और फ्रीडम टोकन जीत सकते हैं.

फ्रीडम टोकन से एक्सचेंज कर सकते हैं ये आइटम

फ्रीडम टोकन जीतने के बाद आप इन टोकन्स के कई तरह के इन-गेम आइटम्स एक्सचेंज कर सकते हैं. इसके लिए आपको इन-गेम स्टोर पर जाकर फ्रीडम टोकन्स को रीडीम कराना होगा. इन टोकन कसे आप थंडर्स आर्मर, स्केलेटन हैंड एक्सक्यूशनर सूट और पैराशूट सूट के साथ-साथ स्कार एल गन स्कीन समेत कई आइटम्स एक्सचेंज करा सकते हैं.

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -