पैगम्बर विवाद: नूपुर शर्मा को आज फिर कोलकाता पुलिस ने किया तलब, 10 थानों में FIR दर्ज
पैगम्बर विवाद: नूपुर शर्मा को आज फिर कोलकाता पुलिस ने किया तलब, 10 थानों में FIR दर्ज
Share:

नई दिल्ली: इस्लाम के पैगंबर 'मोहम्मद' पर कथित विवादित टिप्पणी करने के मामले में भाजपा की निलंबित प्रवक्ता नूपुर शर्मा की मुश्किलें बढ़ती नज़र आ रही हैं। कोलकाता पुलिस ने नूपुर शर्मा को 25 जून को तलब किया है। बता दें कि ये दूसरी बार है जब नूपुर शर्मा को कोलकाता पुलिस ने तलब किया है। नूपुर के खिलाफ महाराष्ट्र सहित अन्य राज्यों में भी मामला दर्ज हुआ है।

पश्चिम बंगाल पुलिस के एक अधिकारी ने जानकारी दी है कि नूपुर शर्मा के खिलाफ उत्तरी कोलकाता के एमहर्स्ट स्ट्रीट पुलिस थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है, जिसके बाद उन्हें नया समन भेजा गया है। उन्होंने बताया कि नूपुर शर्मा के कथित विवादित बयान के कारण राज्य में कई जगहों पर हिंसा भड़क गई थी, उसके बाद उनके विरुद्ध कोलकाता के 10 पुलिस थानों में शिकायत दी गई है। इससे पहले नूपुर को यहां नारकेलडांगा थाने में 20 जून को बुलाया गया था। हालांकि, नूपुर थाने नहीं पहुंची थीं और उन्होंने पेश होने के लिए चार हफ़्तों का समय मांगा था। नूपुर ने आशंका जताई थी कि अभी अगर वह कोलकाता आईं, तो उनपर हमला हो सकता है।

बता दें कि नूपुर शर्मा के बयान के बाद पश्चिम बंगाल के हावड़ा, नदिया और मुर्शिदाबाद जिलों में मुस्लिम समुदाय द्वारा हिंसक विरोध प्रदर्शन किया गया था। बता दें कि यह पूरा विवाद ज्ञानवापी मुद्दे को लेकर TV पर जारी एक बहस में शुरू हुआ था। जिसमे एक मुस्लिम जानकार ने शिवलिंग को लेकर अभद्र और अश्लील टिप्पाणियां की थी, अपने आराध्य महादेव का अपमान नूपुर शर्मा सह नहीं पाई और पलटवार में पैगम्बर पर बयान दे दिया। हालांकि, गौर करने वाली बात ये भी है कि, शिवलिंग पर विवादित टिप्पणियां लगातार की जा रही थीं, लेकिन इसको लेकर कहीं कोई हिंसा नहीं हुई, मगर नूपुर शर्मा को सर तन से जुदा करने तथा बलात्कार करने की धमकियां मुस्लिम कट्टरपंथियों द्वारा अब भी दी जा रही हैं। 

शारदा घोटाले में सुवेंदु अधिकारी को गिरफ्तार करने की मांग, TMC नेता ने लगाए गंभीर आरोप

राष्ट्रपति चुनाव: जब द्रौपदी मुर्मू ने ममता बनर्जी से माँगा समर्थन, जानिए क्या जवाब मिला ?

राष्ट्रपति चुनाव: यशवंत सिन्हा ने PM मोदी से माँगा समर्थन, सीएम सोरेन को भी किया फ़ोन

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -