घाटी में भूकम्प आने की आशंका जाहिर की गई है जो की विनाशकारी हो सकता है राज्य के भूगर्भीय मैपिंग से कुछ ऐसे संकेत मिले हैं जिसके अनुसार जम्मू-कश्मीर में आठ या इससे भी अधिक तीव्रता का भूकंप आने की सम्भावना है !
रिआसी फाल्ट से जम्मू-कश्मीर के वैज्ञानिक अच्छी तरह वाकिफ हैं। हालांकि उन्होंने पहले दूसरे सक्रिय फाल्टों की तुलना में इससे इतना खतरा नहीं समझा था। यह राज्य सेस्मिक जोन-5 में आता है। ऐसे क्षेत्र में भूकंप की सम्भावना अधिक रहती है
2005 में गुलाम कश्मीर में बालकोट-बाग फाल्ट पर 7.6 तीव्रता वाला भूकंप आया था। तब इस फाल्ट को खतरनाक नहीं समझा गया था। हालांकि इसके बाद शोधकर्ताओं ने क्षेत्र के दूसरे फाल्टों को परखना शुरू किया। उन्होंने पाया कि रिआसी फाल्ट का दबाव बढ़ता जा रहा है। इसके कारण आठ या इससे अधिक तीव्रता वाला भूकंप आ सकता है मुख्य शोधकर्ता गेविलोट ने कहा, "हमने पाया है कि कश्मीर में रिआसी फाल्ट सक्रिय है। यह फाल्ट लंबे समय से खिसका नहीं है। जिससे यह बड़ा भूकंप हो सकता है.