प्रो कबड्डी 2017 : पटना पायरेट्स को टक्कर देने उतरेंगी बेंगलुरु बुल्स
प्रो कबड्डी 2017 : पटना पायरेट्स को टक्कर देने उतरेंगी बेंगलुरु बुल्स
Share:

आज प्रो कबड्डी लीग में पटना पायरेट्स को टक्कर देने बेंगलुरु बुल्स मैदान में होंगी. हरिवंश ताना भगत इंडोर स्टेडियम रांची में ये मुकाबला खेला जाना है. रांची का यह स्टेडियम पटना पायरेट्स टीम का होम ग्राउंड है, जो प्रो कबड्डी लीग की पहली बार मेजबानी कर रहा है. पटना पायरेट्स ने अपना पिछला मुकाबला ड्रॉ खेला था, लेकिन इस मैच को जीतना चाहेंगे ताकि पॉइंट टेबल में टॉप पर आ जाये.

पटना पायरेट्स बनाम बेंगलुरु बुल्स-

बेंगलुरु बुल्स अपने ग्रुप में पांचवे स्थान पर है. बुल्स ने अभी तक 14 मैच खेले है जिसमे चार मुकाबले में ही जीत हासिल की है, आठ मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा और दो मुकाबले ड्रॉ खेले है इस प्रकार टोटल 32 अंक के साथ पाचवे पायदान पर है . बुल्स मैच में जीतने के इरादे से मैदान में कदम रखेगी. दूसरी ओर पटना पायरेट्स पॉइंट 49 अंक के लेकर टेबल में दूसरे स्थान पर है. पटना ने अभीतक लीग में 14 मैचों में सात में जीत दर्ज की तो तीन मैच में हार का सामना करना पड़ा जब कि चार मैच ड्रा खेले है.

मैच का समय- रात 9 बजे से शुरू

दोनों टीमें-

बेंगलुरु बुल्स :

रेडर – अजय कुमार, गुरविंदर सिंह, हरीक नाइक, रोहित, रोहित कुमार, सिनोथरन कनेशाराजाह, सुमित सिंह

डिफेंडर – कुलदीप सिंह, महेंद्र सिंह, प्रदीप नरवाल, रविंदर पहल, सचिन कुमार

ऑलराउंडर – अमित, अंकित सांगवान, संजय श्रीनाथ, आशीष कुमार

पटना पाइरेट्स :

रेडर – मोहम्मद जाकिर हुसैन, मोनू गोयत, विजय, विकास जागलान, विनोद कुमार, विष्णु उथमन

डिफेंडर – जयदीप, मनीष कुमार, सचिन शिंगड़े, संदीप, सतीश कुमार, वीरेंद्र सिंह, विशाल माने

ऑलराउंडर – अरविंद कुमार, जवाहर, मोहम्मद मगशोडलू, प्रवीण बीरवाल, प्रदीप नरवाल

हार्दिक पांड्या के हैट्रिक सिक्स कब और किसके विरुद्ध जानिए...

OMG! एयरपोर्ट के फर्श पर ही लेट गए भारतीय खिलाड़ी

OMG! सहवाग-जड़ेजा की ऑस्ट्रेलिआई खिलाड़ी ने उतारी नक़ल

 

न्यूज़ ट्रैक पर हम आपके लिए लाये है ताज़ा खेल समाचार आपके पसंदीदा खिलाडी के बारे में

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -