प्रो कबड्डी लीग : चौथे सीजन के लिए नीलामी, मोहित चिल्लर सबसे महंगे बिके

मुंबई: प्रो कबड्डी लीग के चौथे सीजन के लिए शुक्रवार को खिलाड़ियों की नीलामी की गयी. जिसमे मोहित चिल्लर (53 लाख) बिकने वाले सबसे महंगे खिलाडी साबित हुए. उन्हें बेंगलुरु बुल्स ने ख़रीदा.

टूर्नामेंट के पिछले सीजन में पटना पायरेट्स ने जीत दर्ज़ की थी. नीलामी में कुल 198 खिलाडी शामिल हुए थे. जिसमे से 98 खिलाड़ियों को ही खरीददार मिले. नीलामी में सबसे महंगे बिकने वाले चिल्लर पिछले सीजन में यू मुंबा टीम की तरफ से मैदान में उतरे थे.

नीलामी में 15 देशो के करीब 46 विदेशी खिलाडी भी शामिल हुए थे. जिसमे से ईरान के फजल अत्राचली को पटना पायरेट्स ने 38 लाख रुपये में ख़रीदा गया. वही दक्षिण कोरिया के स्टार खिलाड़ी जांग कुन ली को बंगाल वारियर्स ने 22 लाख रूपए की कीमत अदा करते हुए अपनी टीम में बरक़रार रखा. 

न्यूज ट्रैक वीडियो

- Sponsored Advert -

Most Popular

- Sponsored Advert -