PKL 2019 : पटना पाइरेट्स ने दर्ज की धमाकेदार जीत
PKL 2019 : पटना पाइरेट्स ने दर्ज की धमाकेदार जीत
Share:

कोलकाताः प्रो कबड्डी लीग के सातवें सीजन के एक मुकाबले में पटना पाइरेट्स ने जबरदस्त जीत दर्ज की है। पटना ने तमिल थलाइवाज को 51-25 से करारी शिकस्त दी। इस जीत के साथ ही तीन बार के चैंपियन पटना पाइरेट्स ने अपने लगातार छह हार के क्रम को तोड़ा है। पाइरेट्स ने यह जीत प्रदीप नरवाल के शानदार प्रदर्शन की बदौलत हासिल की है। नरवाल ने इस मैच के दौरान एक हजार रेड अंक के आंकड़े को पार करने वाले पहले खिलाड़ी बने. पाइरेट्स की मौजूदा सत्र में 12 मैचों में यह चौथी जीत है।

इस जीत के बावजूद पटना की टीम 25 अंक के साथ अंतिम स्थान पर है. थलाइवाज की टीम के उससे दो अंक अधिक हैं। यूपी योद्धा ने पिछले सत्र के उप विजेता गुजरात फार्च्यूनजाइंट्स को 33-26 से हराकर लगातार चौथी जीत दर्ज की। यूपी की नितीश कुमार (चार टेकल अंक) और सुमित (पांच टेकल अंक) की डिफेंस जोड़ी और श्रीकांत जाधव और सुरिंदर गिल (दोनों छह रेड अंक) की रेडिंग जोड़ी ने गुजरात की टीम को पूरे मैच के दौरान परेशानी में रखा. इस नतीजे से यूपी योद्धा की टीम 14 मैचों में 42 अंक के साथ पांचवें स्थान पर पहुंच गई है।

मुकाबले के शुरुआत से ही पटना की टीम हावी थी. पहले हाफ में 18-13 से बढ़त बनाने के बाद दूसरे हाफ में थलाइवाज को सिर्फ 12 अंक ही लेने दिए. मुकाबले में थलाइवाज कुल चार बार ऑलआउट हुई और इसी के कारण मुकाबला एकतरफा होने लगा. थलाइवाज की ओर से सिर्फ अजीत कुमार ही अकेले टीम को संभालने की कोशिश कर रहे थे. उन्होंने सुपर 10 हासिल किया।

PKL 2019 : बंगाल वॉरियर्स ने पुणेरी पल्टन को दी शिकस्त

PKL 2019 : बंगाल और गुजरात के बीच मुकाबला ड्रा

PKL 2019 : पटना पाइरेट्स की करारी हार

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -