PKL FINAL 2019 : खिताबी मुकाबले में आमने-सामने होंगे दिल्ली और बंगाल वॉरियर्स
PKL FINAL 2019 : खिताबी मुकाबले में आमने-सामने होंगे दिल्ली और बंगाल वॉरियर्स
Share:

अहमदाबाद: प्रो कबड्डी लीग यानि पीकेएल के सातवें सीजन का खिताबी मुकाबला आज यानि शनिवार शाम को खेला जाएगा। यह मुकाबला दबंग दिल्ली और बंगाल वॉरियर्स के बीच खेला जाएगा। दोनों पहली दफा फाइनल में पहुंचे हैं। इसी के साथ अहमदाबाद के ट्रांस्टेडिया स्थित ईका एरेना में आज टीम और खिलाड़ियों पर पैसों की बरसात भी होगाी। दोनों टीमें लीग चरण में शीर्ष-2 स्थान पर रहते हुए सेमीफाइनल में पहुंची थी। दिल्ली ने पहले सेमीफाइनल में एलिमिनेटर से आई मौजूदा विजेता बेंगलुरू बुल्स को मात दे पहली बार फाइनल में जगह बनाई थी जबकि बंगाल ने यू-मुम्बा को परास्त कर पहली बार खिताबी मुकाबले में कदम रखा।

टीमों और खिलाड़ियों को पुरस्कार के तौर पर कुल आठ करोड़ रुपये दिए जाएंगे। पुरस्कार की यह राशि अन्य शीर्ष लीगों के बराबर है। प्लेऑफ में पहुंचने वाली सभी टीमों को पुरस्कार में कुछ राशि मिलेगी। लीग की चैम्पियन को तीन करोड़ दिए जाएंगे जबकि उपविजेता के खाते में 1.8 करोड़ जाएंगे। तीसरे और चौथे पायदान पर रहने वाली टीम को 90-90 लाख और पांचवें एवं छठे स्थान पर रहने वाली टीम को 45-45 लाख रुपये दिए जाएंगे। बाकी बची पुरस्कार की राशि व्यक्तिगत अवॉर्ड जीतने वाले खिलाड़ियों को दी जाएगी। दिल्ली ने पूरे सीजन दमदार प्रदर्शन किया और यह लीग के अभी तक के इतिहास में उसका सबसे दमदार प्रदर्शन भी है। इसका बहुत बड़ा श्रेय नवीन कुमार को जाता है जो अभी तक 21 सुपर-10 लगा चुके हैं। एक बार फिर नवीन पर दिल्ली का दारोमदार होगा और बंगाल की रणनीति में वह अहम बिंदु रहेंगे।

PKL 2019 : बंगाल वॉरियर्स ने यू मुम्बा को हराकर फाइनल में किया प्रवेश

PKL 2019 : बेंगलुरु बुल्स को हराकर दिल्ली की टीम ने फाइनल में बनाई जगह

PKL 2019 : यूपी योद्धा ने बेंगलुरु बुल्स को दी करारी शिकस्त, दिल्ली शीर्ष पर बरकरार

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -