पहली रैली के बाद प्रियंका गांधी ने किया महात्मा गांधी से सम्बंधित ट्वीट
पहली रैली के बाद प्रियंका गांधी ने किया महात्मा गांधी से सम्बंधित ट्वीट
Share:

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने पहली बार अहमदाबाद में रैली को संबोधित किया और साथ ही उन्होंने मंगलवार देर रात को पहली बार ट्वीट किया है. प्रियंका ने अपने ट्वीटर अकाउंट से लगातार दो ट्वीट किए. पहले ट्वीट में तो प्रियंका ने अहमदाबाद स्थित महात्मा गांधी के साबरमती आश्रम के बारे में लिखा और जबकि दूसरे ट्वीट में महात्मा गांधी का एक कथन साझा किया. उन्होंने दूसरे ट्वीट में लिखा है कि, ''मैं हिंसा का विरोध करता हूं क्योंकि जब यह अच्छे के लिए होता है तो यह अच्छा अस्थायी होता है; लेकिन उससे जो बुरी चीजें होती है वह स्थायी होती हैं."

जानकारी के लिए बता दें प्रियंका गांधी ने इसी साल फरवरी में ट्विटर ज्वॉइन किया था लेकिन इतने दिनों बाद उन्होंने पहली बार ट्वीट किया है.मंगलवार को प्रियंका गांधी ने रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी निशाना साधा था. उन्होंने इस बारे में कहा था कि, 'देश में चारों तरफ नफरत फैलाई जा रही है जिसका सभी को मिलकर मुकाबला करना है.' इतना ही नहीं प्रियंका ने तो कांग्रेस कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि, 'असल मुद्दों से ध्यान भटकाने की लगातार कोशिश की जाएगी, लेकिन वे रोजगार, किसानों और महिला सुरक्षा के मुद्दों को लेकर सवाल पूछते रहें.'

प्रियंका गांधी ने आगे यह भी कहा था कि, 'मुझे मालूम था कि आज बैठक है, लेकिन मन में सोचा था कि भाषण नहीं देना पड़े. मैं भाषण नहीं दे रही, बल्कि अपने दिल की बात कर रही हूं. पहली बार गुजरात आई हूं और पहली बार उस साबरमती आश्रम गई जहां से महात्मा गांधी ने आजादी के लिए संघर्ष की शुरुआत की थी. वहां बैठकर लगा कि आंखों से आंसू आ जाएंगे. उन लोगों की याद आई जिन्होंने देश के लिए अपना सबकुछ न्यौछावर कर दिया.'

राहुल गांधी ने मसूद अजहर को कहा 'जी' तो दर्ज हुई शिकायत

हेलीकाप्टर घोटाला: जेल में मिशेल से पूछताछ कर सकेगी ईडी, अदालत ने दिए आदेश

रमजान या मतदान, इस बहस पर जावेद अख्तर का बड़ा बयान

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -