PPE किट घोटाले को लेकर उग्र हुईं प्रियंका गाँधी, योगी सरकार को लिया निशाने पर
PPE किट घोटाले को लेकर उग्र हुईं प्रियंका गाँधी, योगी सरकार को लिया निशाने पर
Share:

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में शनिवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने PPE किट की खरीद में हुए घोटाले को लेकर GPO के समक्ष राज्य सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया। वहीं, कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने ट्वीट करते हुए लिखा कि,"यूपी के लगभग सभी जिलों में कोरोना किट घोटाला हुआ है। कोरोना आपदा के समय जब लाखों लोगों की रोजी-रोटी पर खतरा है उस समय प्रदेश सरकार के अफसरों ने करोड़ों का वारा-न्यारा कर दिया।  सवाल ये है कि क्या प्रदेश सरकार की रुचि हर बार घोटालेबाजों को बचाने की ही होती है?'

एक अन्य ट्वीट में प्रियंका गाँधी वाड्रा ने लिखा कि 'आपदा के समय आम जनता के लिए बनी योजनाओं में, भत्तों में कटौती करने वाली भाजपा सरकार घोटाले करने में सरपट भाग रही है। नतीजा है कि आज यूपी के लगभग हर जिले में कोरोना किट घोटाले का आरोप लग रहा है। यूपी कांग्रेस ने प्रदर्शन कर सरकार को चेतावनी दी कि घोटालेबाजों को बचाना बंद करे। '

वहीं, दूसरी तरफ जब विरोध के दौरान, विधानसभा को घेरने के लिए प्रदर्शनकारी GPO से गुजरे, जब वहां उपस्थित पुलिसकर्मियों ने उन्हें रोका। इस दौरान पुलिस से नाराज कांग्रेसी कार्यकर्ता भड़क उठे। महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मुकेश सिंह चौहान की अगुवाई में प्रदर्शन कर रहे कांग्रेसियों द्वारा पुलिस का पीछा किया गया। अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने कस्टडी में ले लिया।

राहुल गांधी के समर्थन में आए सचिन पायलट, मोदी सरकार पर यूँ बोला हमला

बिहार चुनाव: सुशिल मोदी बोले- सुशांत या कंगना हमारे लिए चुनावी मुद्दा नहीं

कांग्रेस पर जमकर बरसे सिंध्या, कमलनाथ और दिग्विजय पर भी साधा निशाना

 

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -