दलितों को लेकर योगी सरकार पर बरसीं प्रियंका गांधी, ट्वीट कर कही ये बात
दलितों को लेकर योगी सरकार पर बरसीं प्रियंका गांधी, ट्वीट कर कही ये बात
Share:

लखनऊ: कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव और उत्तर प्रदेश की चुनाव प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा ने यूपी विधानसभा चुनाव से पहले राज्य की योगी आदित्यनाथ सरकार पर दलित के मुद्दों के माध्यम से निशाना साधा है. प्रियंका गांधी ने आज ट्वीट करते हुए सूबे में दलित के मामलों का उल्लेख करते हुए राज्य सरकार पर निशाना साधा और कहा कि राज्य में दलितों का शोषण करने वालों को योगी सरकार मेडल से नवाज़ती है.

गौरतलब है कि राज्य में कुछ ही महीनों में विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं और कांग्रेस योगी आदित्यनाथ सरकार पर लगातार हमला कर रही हैं. प्रियंका गांधी ने आज एक के बाद एक, दो ट्वीट किए और लिखा ‘जब मैं हिरासत में मारे गए आगरा के अरुण वाल्मीकि जी के परिवार से मिली थी, उनकी बूढ़ी मां के शब्दों में कुछ इसी तरह की पीड़ा थी. इसी ट्वीट में प्रियंका गांधी ने लिखा है कि ‘गाजीपुर के नरेंद्र पासवान की मां द्वारा कहा गया एक-एक शब्द योगी आदित्यनाथ की सरकार द्वारा दलितों के शोषण की कहानी बयां करता है।’ 

अपने अगले ट्वीट में प्रियंका गांधी वाड्रा ने लिखा है कि 'इस सरकार में पीड़ित परिवारों को धमकी व दलितों का शोषण करने वालों को मेडल दिया जाता है। अम्मा बाबा साहब अम्बेडकर जी के संविधान ने आपको न्याय का हक दिया है। मैं आपके साथ हूं और आखिरी दम तक न्याय की लड़ाई में आपका साथ दूंगी।’

पंजाब चुनाव: आम आदमी पार्टी ने जारी की उम्मीदवारों की 8वीं सूची, लेकिन CM फेस पर अटका पेंच

बंगाल भाजपा में हो सकती है बगावत, अब पार्टी के सामने आई ये मुसीबत

पीएम मोदी से मुलाकात करेंगे राष्ट्रपति कोविंद, 'पंजाब घटना' पर हो सकता है बड़ा एक्शन

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -