सीएम योगी को प्रियंका की चिट्ठी, कहा- यूपी के गाँवों में नहीं हो रही कोरोना टेस्टिंग

सीएम योगी को प्रियंका की चिट्ठी, कहा- यूपी के गाँवों में नहीं हो रही कोरोना टेस्टिंग
Share:

लखनऊ: कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर उत्तर प्रदेश में कोरोना टेस्टिंग न होने मुद्दा उठाया है. प्रियंका वाड्रा ने कहा कि राज्य के ग्रामीण इलाकों में कोरोना टेस्ट नहीं हो रहा है और शहरों में भी जांच करना कठिन है. उन्होंने मांग की कि सरकार जनता को तत्काल प्रभाव से राहत दे.

सीएम योगी आदित्यनाथ को लिखे पत्र में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि अस्पतालों में बेड, ऑक्सीजन, दवाईयों की भारी किल्लत है और इनकी कालाबाजारी हो रही है, इस जंग में लोगों को कोरोना से लड़ने के लिए अकेला मत छोड़िए, जनता के प्रति सीएम जवाबदेह है. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने मांग करते हुए कहा कि स्वास्थ्यकर्मियों और फ्रंटलाइन वर्कर्स के लिए आर्थिक पैकेज का ऐलान किया जाए, ग्रामीण इलाकों में जांच केंद्र खोले जाएं, जीवन रक्षक दवाओं का वितरण हो, प्रत्येक जिले में आक्सीजन भंडारण के केंद्र स्थापित हो. प्रियंका गांधी की इस चिट्ठी में मुख्यमंत्री कार्यालय की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.

बता दें कि यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कल कहा था कि कुछ लोग अफवाह फैलाकर लोगों को डराने का प्रयास कर रहे हैं, उत्तर प्रदेश के अस्पतालों में बेड, ऑक्सीजन, रेमडेसिविर इंजेक्शन, दवाइयों की कोई कमी नहीं है और ना कमी होने दी जाएगी. सीएम योगी ने कहा था कि कोरोना के दौर में जमाखोरी और कालाबाजारी करने वालों पर कड़ी कार्रवाई होगी.

विजय जुलुस पर रोक लगाने के चुनाव आयोग के फैसले का भाजपा ने किया स्वागत

कोरोना महामारी के बीच मदद को आगे आए पप्पू यादव, लगातार कर रहे अस्पतालों का दौरा

सीएम केजरीवाल बोले- 10 मई तक राजधानी में होंगे 1200 ऑक्सीजन बेड्स

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -