मैं नहीं कर सकती चमत्कार, कार्यकर्ताओं को देना होगा मेरा साथ-  प्रियंका गाँधी
मैं नहीं कर सकती चमत्कार, कार्यकर्ताओं को देना होगा मेरा साथ- प्रियंका गाँधी
Share:

लखनऊ: कांग्रेस की नवनियुक्त महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने सोमवार को उत्तर प्रदेश के बुंदेलखंड में कांग्रेस पार्टी के कई नेताओं एवं कार्यकर्ताओं के साथ मीटिंग की और उनसे कहा है कि वे बाहर से कोई चमत्कार नहीं कर सकती हैं, बल्कि पार्टी की जीत को सुनिश्चित करने के लिए कांग्रेस से सम्बंधित सभी लोगों को एकजुट होना होगा और सहयोग करना होगा. प्रियंका ने यह भी कहा है कि पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल नेताओं को बाहर किया जाएगा. 

पुलवामा हमला: सिद्धू के बयान पर बरसे गिरिराज, कहा राहुल के इशारे पर बोल रहे नवजोत

पार्टी सूत्रों के अनुसार, कांग्रेस का वाररूम कहे जाने वाले 15 गुरुद्वारा रकाबगंज रोड पर लगभग सवा घंटे चली बैठक में प्रियंका ने बुंदेलखंड में पार्टी संगठन की स्थिति का मुआयना. बैठक में उपस्थित एक नेता ने जानकारी देते हुए बताया है कि, ‘‘प्रियंका गांधी ने कहा- बूथ स्तर पर कांग्रेस को मजबूत करना होगा. मैं  बाहर से कोई चमत्कार नहीं कर सकती, कांग्रेस की जीत के लिए आप लोगों को एकजुट होकर काम करना होगा और मेरा पूरा सहयोग करना पड़ेगा.’’ उन्होंने बताया है कि, ‘‘प्रियंका जी ने यह भी स्पष्ट किया कि जो नेता पार्टी विरोधी गतिविधियों में संलिप्त पाए जाएंगे, उनको बाहर किया जाएगा.’’

AAP विधायक अलका लांबा ने फिर लगाए आरोप, कहा पार्टी नेतृत्व मुझे करना चाहता है कमजोर

इस मीटिंग के दौरान झांसी से सम्बंधित नेताओं ने प्रियंका को रानी लक्ष्मीबाई की मूर्ति भेंट की है. कांग्रेस नेता ने कहा है कि, ‘‘हमने उन्हें झांसी की रानी की प्रतिमा भेंट की है,  जिस पर प्रियंका जी ने कहा है कि उन्हें रानी लक्ष्मीबाई से प्रेरणा मिलती है.’’ उन्होंने कहा है कि, ‘‘हम लोगों ने उनसे कहा है कि आप बुंदेलखंड का दौरा कीजिए. इस महीने के आखिर में प्रियंका जी बुंदेलखंड का दौरा कर सकती हैं.’’

खबरें और भी:-

भाजपा की जीत देश के लिए जरुरी : अमित शाह

लोकसभा चुनाव: भाजपा-शिवसेना के गठबंधन पर लगी मुहर, पीएम मोदी ने बताया राजनीति से परे

पुलवामा हमले पर बोले अखिलेश- देश को बुलेट ट्रेन नहीं, सेना को चाहिए बुलेट प्रूफ जैकेट

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -