नोटबंदी ने की अर्थव्यवस्था बर्बाद, प्रियंका गांधी और ममता बनर्जी ने मोदी सरकार को चौतरफा घेरा
नोटबंदी ने की अर्थव्यवस्था बर्बाद, प्रियंका गांधी और ममता बनर्जी ने मोदी सरकार को चौतरफा घेरा
Share:

शुक्रवार को कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि नोटबंदी एक आपदा साबित हुई है जिसने देश की अर्थव्यवस्था को बर्बाद कर दिया. प्रियंका ने आठ नवंबर को नोटबंदी के तीन साल पूरे होने के मौके पर मोदी सरकार पर हमला किया था.

कोर्ट ने अधिकारियों के हलफनामे को बताया फर्जी, TSRTC कर्मचारियों को बड़ी राहत

इस मामले को लेकर उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि नोटबंदी को तीन साल हो गए. सरकार और इसके नीम-हकीमों द्वारा किए गए, ‘नोटबंदी सारी बीमारियों का शर्तिया इलाज’ के सारे दावे एक-एक करके धराशायी हो गए. नोटबंदी एक आपदा साबित हुई जिसने हमारी अर्थव्यवस्था बर्बाद कर दी. इस ‘तुग़लकी’ कदम की जिम्मेदारी अब कौन लेगा?बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आठ नवंबर 2016 को 500 और 1,000 रुपए के नोटों को चलन से बाहर करने की घोषणा की थी.

केजरीवाल सरकार की Odd-Even स्कीम को सुप्रीम कोर्ट में मिली सकती है मात!

भाजपा सरकार पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी नोटबंदी को लेकर हमला बोला. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि आज 'नोटबंदी आपदा' की तीसरी वर्षगांठ है. इसकी घोषणा के कुछ ही मिनटों के भीतर मैंने कहा था कि यह अर्थव्यवस्था और लाखों लोगों के जीवन को बर्बाद कर देगा। प्रसिद्ध अर्थशास्त्री, आम लोग और सभी विशेषज्ञ अब इससे सहमत हैं. रिजर्व बैंक के आंकड़ों से यह भी पता चला है कि यह एक निरर्थक अभ्यास था.

लालकृष्ण आडवाणी के जन्मदिन पर पीएम मोदी सहित दिग्गज भाजपा नेता पहुंचे बधाई देने

पाकिस्तान को बड़े नुकसान की संभावना, FATF के निर्णय पर सबकी नजर

पूर्व पाक प्रधानमंत्री नवाज शरीफ जाएंगे विदेश, इन कारणों से मिला मौका

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -