हॉलीवुड फिल्म बेवॉच की चकाचक गर्ल हम बात कर रहे है अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा के बारे में जिनका के अभी पुरे न्यूयार्क शहर में 'घाघरो जो घुम्यो घुम्यो...हो रहा है. जी हाँ देखा जाए तो इन दिनों पूरी दुनिया में छाई हुई है. जिसकी वजह उनकी फिल्म या कोई बयान नहीं बल्कि उनकी ड्रेस की वजह से आज पूरी दुनिया में उनकी चर्चा हो रही है. बता दे कि बीते दिन एमईटी गाला में उन्होंने ट्रेंच कोट पहना था. जिस वजह से दुनिया के सारे ट्विटर तार जुड़ गए और उनके बारे में ट्रोल शुरू हो गया.
जबकि ऐसा नहीं है की प्रियंका चोपड़ा पहली बार अपनी ड्रेस की वजह से सोशल मीडिया में इतनी छाई हुई है. बता दे कि प्रियंका चोपड़ा जिस भी इवेंट में शामिल होती है उनका ड्रेसिंग सेन्स देखकर सभी हैरान रह जाते है. क्योकि हर बार वे किसी की परवाह और नक़ल किये बिना अपनी ड्रेस चुनती है. आपको बता दे की यही कारण था कि पूरे समय एक व्यक्ति प्रियंका के इस गाउन को संभालते हुए नजर आया. तथा सोशलमीडिया पर जबरदस्त रूप से अपनी इस ड्रेस के चलते ट्रोल होने के बाद अब प्रियंका चोपड़ा ने भी अपनी इस ड्रेस के फायदे और इस पर बनाए गए जोक्स खुद साझा किए हैं. जी हाँ जनाब पता चला है कि, प्रियंका ने कुछ ऐसे फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर किए हैं जिनमें उनकी ड्रेस को 'टैंट', तो किसी में 'आलू से निकलते हुए छिलके' की तरह दिखाया गया है.
प्रियंका ने ऐसे कुछ फोटो शेयर किए हैं और लोगों की इस क्रिएटिविटी की तारीफ भी की. प्रियंका ने कहा, 'आप सब की क्रिएटिविटी को सलाम. मैं अपने कुछ पसंदीदा आपके साथ शेयर कर रही हूं. मुझे यह जानकार खुशी हुई कि मेरी एक ड्रेस से फैशन के अलावा भी इतने काम हो सकते हैं. उम्मीद करती हूं कि आपकी क्रिएटिविटी ऐसे ही बनी रहे. इसलिए मुझे मेट गाला पसंद है कि वह किसी के भी फैशन को किसी भी स्तर पर पहुंचा सकता है. अगली बार तक के लिए हंसते रहिए.' बहरहाल अभी तो कुछ ही समय हुआ है जब प्रियंका भारत से विदेश को निकली है.
पहली बार नहीं बल्कि हर बार प्रियंका अपनी ड्रेस से करती है दुनिया को हैरान : PHOTO
कैंडल ने ड्रेस तो पहनी है लेकिन दिख रही है न्यूड