प्राइवेट पार्ट के अनचाहे बालों को ऐसे करें दूर
प्राइवेट पार्ट के अनचाहे बालों को ऐसे करें दूर
Share:

अनचाहे बालो से खासकर लड़कियां अधिक परेशान रहती हैं. इसे हटाने के लिए न जाने कौन कौनसे उपाय करती हैं. महिलाएं अपने गुप्तअंगो के बालो से बेहद परेशान रहती है. अनचाहे बालो को हटाना एक संवेदनशील विषय है, बहुत से लोग इस बारे में कुछ बात करने से हिचकिचाते है. आज हम आपको अपने गुप्तअंगो के बालो को हटाने के लिए आसान टिप्स बताने वाले है. इससे आपकी इससे आपको बताने जा जिससे आप अनचाहे बालो से आसानी से छुटकारा पा सकती है. 

शरीर के नाजुक हिस्से में बाल काफी घने ओर मोटे होते है, इसलिए अकसर महिलाओ को इन्हें शेव करने में बहुत सी समस्याओं से झूझना पड़ता है! इसलिए गुप्त अंग के बालो को शेव करने के लिए सावधानी बरतने की आवश्यकता पड़ती है. गुप्तांग के बालो को हटाने के लिए वैक्सिंग एक बहुत ही बढ़िया साधन है. यह मुख्य रूप से तीन तरीको से की जाती है! पहला है बिकनी वेक्सिंग, ब्रजेलियन वेक्सिंग और तीसरा प्रकार है हॉलीवुड वेक्सिंग. तो आइये जानते हैं उनके बारे में. 

* बिकिनी वैक्सिंग
इस तरह की वैक्सिंग सिर्फ बिकिनी लाइन पर ही की जाती है. जिससे की गुप्त अंग के आस पास के बाल रह जाते है! इसी वजह से बहुत सी महिलाएं वेक्सिंग के लिए ब्रजेलियन वेक्सिंग को चुनती हैं. 

* ब्रजेलियन वेक्सिंग
इस तरह की वैक्सिंग से आप अपने गुप्त अंग के सभी बालो से मुक्ति पा लेंगे ओर बहुत हल्का महसूस करेंगे.

* हॉलीवुड वेक्सिंग 
यह भी कुछ हद तक ब्रजेलियन वेक्सिंग की तरह होती है,जिसमे आतंरिक बालो को पूरी तरह से निकल दिया जाता है.

ये खास तेल दूर करेंगे आपकी आँखों के काले घेरे

होली का रंग निकालने के लिए ये तरीके कभी ना अपनाएं

होली के रंग से खो गई है चेहरे की चमक तो अपनाएं ये तरीके

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -