समर में लड़कियों को काफी भा रही हैं ये प्रिंटेड ऑउटफिट्स
समर में लड़कियों को काफी भा रही हैं ये प्रिंटेड ऑउटफिट्स
Share:

गर्मियों के दिनों में कपड़ों के चुनाव को लेकर लड़कियों के मन में हमेशा चिंता ही रहती हैं कि क्या पहना जाए जो उनको स्टाइलिश दिखाए और कूल लुक दे. समर में हर तरह से ध्यान रखना पड़ता है कि कौनसे कपडे आप पर सूट करेंगे. इसके लिए लडकियां गर्मियों के दिनों में प्रिंटेड ड्रेस पहनना पसंद करती है. इस समय लड़कियों को यही ड्रेस काफी पसंद आ रही है. इसलिए आज हम आपके लिए कुछ ऐसे ही प्रिंटेड लुक की जानकारी लेकर आए हैं जो आपको बेहतरीन दिखाएँगे.  

ट्राइबल प्रिंट्स करें ट्राई
ट्राइबल प्रिंट काफी समय से फैशनेबल प्रिंट रहे हैं. प्रिंट औन प्रिंट ट्रैंड के साथ इन्हें लूज प्रिंटेड जंपसूट्स, बेसिक बीच ड्रैसेज के साथ पेयर्ड किया जा सकता है.

एनिमल प्रिंट फैशन है परफेक्ट
निमल प्रिंट क्लोथिंग ऐसे गारमैंट्स हैं जो जानवरों के स्किन के पैटर्न वाले होते हैं. फैशन की दुनिया में एनिमल प्रिंट हमेशा से ही लोकप्रिय रहे हैं. एनिमल प्रिंट हर सीजन में नए ट्रैंड के साथ आता है. इन्हें आप किसी भी मौसम में पहन सकते हैं. प्रिंट औन प्रिंट ट्रैंड इस पर फबते हैं.

स्ट्रिप्ड लाइनर और वर्टिकल प्रिंट्स करें ट्राई
ट्रैंडिंग कौंबिनेशन है. फैशनेबल फौर्मल औप्शन के लिए आप इन्हें कई तरह से ट्राई कर सकते हैं. पैंटसूट्स, जंपसूट्स, पैंसिल स्कर्ट वर्टिकल डिजाइन वाले कपड़ों के तौर पर पहन सकते हैं. ये कपड़े काफी स्टाइलिश लगते हैं.

एब्सटै्रक्ट प्रिंट्स करें ट्राई
एब्सट्रैक्ट प्रिंट्स बहुत ही क्रिएटिव औप्शंस में से एक हैं. इन्हें बेसिक मोनोटोन के साथ पेयरिंग कर के पहना जा सकता है. इन्हें फ्लेयर्ड स्कर्ट्स, बोहो लुक्स के रूप में भी कैरी कर सकते हैं.
 
बोहो प्रिंट करें ट्राई
बोहो फैशन 70 से 80 के दशक का फेमस ट्रैंड है, जो हिप्पी फैशन से इंस्पायर है. मगर आजकल यह काफी अलग रूप में लौटा है. अब का फैशन स्ट्रीट्स में बोहो फैशन एक कैजुअल स्टाइल स्टेटमैंट माना जाता है. कालेजगोइंग यंगस्टर्स ने बोहो फैशन को अपने स्टाइल में अपनाया है. ऐसी ड्रैसेज काफी कूल और कंफर्टेबल होने के साथ फैशनेबल भी होती हैं.

वार्डरॉब में शामिल करें बॉलीवुड सेलेब्स की ये Stripped Dress

Twitter पर भी ट्रेंड करने लगा JCB की खुदाई, ऐसे बन रहे मिम्स

शादी के मेहँदी फंक्शन में ये खूसबूरत ड्रेस कर सकती हैं कैरी

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -