जल्द ही नौकरियों में खत्म होंगे इंटरव्यू : PM मोदी

वाराणसी : निचले स्तर की नौकरियों में इंटरव्यू समाप्त करने को, बुराइयों को साफ करने की दिशा में एक बड़ा कदम बताते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि उनकी सरकार इस दिशा में तेजी से काम कर रही है. वाराणसी में शुक्रवार को रैली को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि कई विभाग इस दिशा में पहल कर रहे हैं और रेलवे ने तो घोषणा भी कर दी है कि एक स्तर की नौकरी के लिए अब इंटरव्यू नहीं होगा.

PM ने कहा कि 'मैंने 15 अगस्त को लालकिले की प्राचीर से कहा था कि निचले स्तर की नौकरी के लिए इंटरव्यू की क्या जरूरत है. लोगों को नौकरी के लिए इंटरव्यू के लिए सिफारिश लगानी पड़ती हैं, इस दौरान बिचौलिये भी लोगों से पैसा ऐठ लेते हैं. और नौकरी के लिए गरीब लोगों को कर्ज तक लेना पड़ता है और वह कर्ज के जाल में फस जाता है."

उन्होने कहा कि ऐसी स्थिति में लोगों को नौकरी मिले न मिले, उनकी जेब तो कट ही जाती थी. PM ने कहा कि रोजगार के लिए युवाओं को जो परेशानियां आ रही हैं और जो बुराइयां घुस गई हैं, उनका जल्द ही सफाया होगा.

न्यूज ट्रैक वीडियो

- Sponsored Advert -

Most Popular

- Sponsored Advert -