PM मोदी ने दी गुरु पूर्णिमा की शुभकामनाएं
PM मोदी ने दी गुरु पूर्णिमा की शुभकामनाएं
Share:

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को देशवासियों को गुरु पूर्णिमा की शुभकामनाएं दीं। एक आधिकारिक बयान में मोदी के हवाले से कहा गया, "गुरु पूर्णिमा पर हार्दिक शुभकामनाएं।" आषाढ़ मास की पूर्णिमा को गुरु पूर्णिमा कहते हैं। इस दिन गुरु पूजा का विधान है। गुरु पूर्णिमा वर्षा ऋतु (सावन) की शुरुआत में आती है। गौरतलब है कि आषाढ मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा को गुरू पूर्णिमा के रूप में मनाया जाता है। इस दिन सभी अपने अपने गुरूओं का पूजन कर रहे हैं। गुरू के पूजन के साथ ही सभी उनका आशीष लेंगे और जीवन से अंधेरा हटाने के लिए उन्हें धन्यवाद देंगे।

इस दौरान हर कहीं गुरूओं के चरण को धोकर उनके चरण वंदन किए जाऐंगे। यही नहीं गुरू भी अपने शिष्यों की बात सुनकर आज उनके मन की ही सुनेंगे। गुरू पूर्णिमा के इस अवसर पर देशभर के श्री सांई और दत्त मंदिरों में भी पूजन अर्चन का दौर चलेगा। जहां श्री सांई बाबा के दरबार में विशेष पूजन और पालकी यात्रा का आयोजन होगा वहीं भंडारा भी होगा। इस दौरान श्री सांई बाबा की आराधना करने वाले श्री सांई का विशेष पूजन करेंगे और यहां भंडारा भी होगा।

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -