राज्यसभा में किसान आंदोलन पर बोले PM मोदी- 'राजनीति और राष्ट्रनीति में हमें किसी एक को चुनना होगा'
राज्यसभा में किसान आंदोलन पर बोले PM मोदी- 'राजनीति और राष्ट्रनीति में हमें किसी एक को चुनना होगा'
Share:

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रपति के अभिभाषण के धन्यवाद प्रस्ताव पर राज्यसभा में जवाब दे रहे हैं। इस दौरान कोरोना संकट काल को लेकर पीएम मोदी ने विपक्ष पर निशाना साधा है, इसी के साथ ही दुनिया में भारत द्वारा दी जा रही मदद का उल्लेख किया है।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसान आंदोलन पर भी बात की। उन्होंने कहा, 'हमें तय करना होगा कि हम समस्या का हिस्सा बनेंगे या समाधान का माध्यम बनेंगे। राजनीति और राष्ट्रनीति में हमें किसी एक को चुनना होगा।'

पीएम मोदी ने कहा कि, 'सदन में किसान आंदोलन की भरपूर चर्चा हुई, जो भी बताया गया वो आंदोलन को लेकर बताया गया लेकिन मूल बात पर चर्चा नहीं हुई।' आगे उन्होंने कहा, 'पूर्व पीएम देवेगौड़ा ने सरकार के प्रयासों की सराहना भी की, साथ ही उन्होंने सुझाव भी दिए।' इस दौरान पीएम मोदी ने चौधरी चरण सिंह के कथन को सदन में पढ़ा, 'किसानों का सेंसेस लिया गया, तो 33 फीसदी किसान ऐसे हैं जिनके पास जमीन 2 बीघे से कम है, 18 फीसदी जो किसान कहलाते हैं उनके पास 2-4 बीघे जमीन है। ये कितनी भी मेहनत कर ले, अपनी जमीन पर इनकी गुजर नहीं हो सकती है'।

इसी के साथ उन्होंने अपने संबोधन में कहा, 'मौजूदा वक्त में जिनके पास 1 हेक्टेयर से कम जमीन है, वो 68 फीसदी किसान हैं। 86 फीसदी किसानों के पास 2 हेक्टेयर से भी कम जमीन है। हमें अपनी योजनाओं के केंद्र में 12 करोड़ किसानों को रखना होगा।' आगे अपने संबोधन में उन्होंने कहा- 'भारत के राष्ट्रवाद पर चौतरफा हो रहे हमले से आगाह करना जरूरी है। भारत का राष्ट्रवाद न तो संकीर्ण है, न स्वार्थी है, न आक्रामक है। ये 'सत्यम, शिवम, सुंदरम मूलों से प्रेरित है।' ये वक्तव्य आजाद हिंद फौज की प्रथम सरकार के प्रथम प्रधानमंत्री नेताजी का है।' 

ये महिला बनी इंसानियत की एक नई मिसाल, मुफ्त में जरुरतमंदो को खिलाती है बिरयानी

राज्यसभा में बोले PM मोदी- 'अवसर तेरे लिए खड़ा है, फिर भी तू चुपचाप पड़ा है'

कंगना ने शेयर किया फिल्म धाकड़ से अपना सबसे खतरनाक लुक

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -