फिर बढे सब्जियों के भाव, किसी ने हसाया तो किसी ने रुलाया
फिर बढे सब्जियों के भाव, किसी ने हसाया तो किसी ने रुलाया
Share:

नई दिल्ली : जहाँ एक तरफ देश में बढ़ती महंगाई ने आम आदमी की कमर तोड़ने में कोई कसर नहीं छोड़ी है, वहीँ अब यह भी देखने में आ रहा है कि मंडियों में सब्जियों के भाव भी रुलाने में लगे हुए है. कुछ सब्जियां ऐसी है जिनके भावों में हाल ही में कुछ कमी देखने को मिली है तो अभी भी कई सब्जियां ऐसी भी है जिनके भाव आसमान छू रहे है.

जहाँ प्याज के भाव मंडियों में 50 रूपये से कम होकर 40 रूपये किलो पर आ गए है तो वहीँ यह भी देखने को मिल रहा है कि गाजर, फली, निम्बू आदि के भाव बढ़ोतरी की ओर है. बाजार से यह खबर भी सामने आ रही है कि खुदरा बाजार में टमाटर का भाव 40 रूपये प्रति किलो से बढ़कर 50 रूपये प्रति किलो तक पहुँच गया है तो वहीँ मटर में जबरदस्त उछाल सामने आया है.

आपको बता दे कि बाजार से मिली खबर के अनुसार मटर के अधिकतम मूल्य बाजार में 160 रूपये प्रति किलो पर पहुँच गये है. कीमतों के इजाफा होने का यह सिलसिला अन्य कई सब्जियों जैसे मिर्च, आलू और साथ ही सीजनल सब्जियों में भी देखने को मिल रहा है. व्यापारियों का भी यह कहना है कि भावो में यह बढ़ोतरी आकस्मिक है और भावों के बारे में आगे का रुख साफ नहीं है.

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -