दालों के साथ ही सब्जियां भी बरपा रही कहर

नई दिल्ली : दाल और सब्जियों की कीमत पर कितने ही तरह के लगाम लगाए जा चुके है. लेकिन इसके बावजूद भी इसकी कीमतें कम होने का नाम नहीं ले रही है. जी हाँ, आज महंगाई आम आदमी की कमर तोड़ रही है. इसके साथ ही यह भी देखने को मिल रहा है कि बाजार में दाल और सब्जी के दामों में बढ़ोतरी का रुख बना हुआ है. जिस कारण आम आदमी के साथ ही सरकार भी परेशान हो रही है.

बाजार में इन दिनों यह देखने को मिल रहा है कि चीनी की कीमते आसमान छू रही है तो वहीँ सब्जियां भी नहीं मान रही है. जी हाँ, बता दे कि चीनी पहले जहाँ 32 रु किलो थी तो वहीँ अब यह 42 रु किलो तक पहुँच गई है. वहीँ चना दाल की कीमत भी 64 रुपये से 78 रुपये प्रति किलो पर देखी जा रही है.

गोरतलब है कि अरहर की दाल में पहले से ही बढ़ोतरी नजर आ रही है. इसके साथ ही यह 100 रु प्रति किलो पर पहुँचने में कामयाब हो गई है. सब्जियों को लेकर यह कहा जा रहा है कि यहाँ आलू पहले 12 रुपये प्रति किलो पर बिक रहा था तो अब यह 18 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गया है. देखना अब यह होगा कि महंगाई का यह आलम और कितना ऊपर जाता है और सरकार के द्वारा इससे निजात पाने के लिए क्या किया जाता है.

न्यूज ट्रैक वीडियो

- Sponsored Advert -

Most Popular

- Sponsored Advert -