Budget Session Live: 'जो हिन्दू-सिख पाकिस्तान में नहीं रहना चाहते, वे भारत आ सकते हैं'
Budget Session Live: 'जो हिन्दू-सिख पाकिस्तान में नहीं रहना चाहते, वे भारत आ सकते हैं'
Share:

नई दिल्ली: संसद का बजट सत्र आज से आरंभ हो रहा है. संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित कर रहे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के भाषण के दौरान उस समय विपक्ष ने हंगामा किया जब उन्होंने नागरिकता संशोधन कानून का उल्लेख किया. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि नागरिकता संशोधन कानून (CAA) से महात्मा गाँधी का सपना पूरा हुआ है.

उन्होंने कहा है कि, 'विभाजन के बाद बने माहौल में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने कहा था कि, “पाकिस्तान के हिंदू और सिख, जो वहां नहीं रहना चाहते, वे भारत आ सकते हैं. उन्हें सामान्य जीवन उपलब्ध कराना भारत सरकार का कर्तव्य है.' उन्होंने कहा है कि, 'मैं पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों पर हो रहे जुल्म की निंदा करते हुए, विश्व समुदाय से इसका संज्ञान लेने और इस दिशा में जरुरी कदम उठाने का भी आग्रह करता हूं.'

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा कि, मेरी सरकार का यह स्पष्ट मानना है कि आपसी संवाद और बातचीत से लोकतंत्र मजबूत होता है. वहीं विरोध के नाम पर किसी भी किस्म की हिंसा समाज और देश को कमजोर करती है.'  राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा कि, 'मेरी सरकार, ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास’ के मंत्र पर चलते हुए, पूरी निष्ठा और ईमानदारी से काम कर रही है'

आज ही फुल करवा लें अपनी गाड़ी का टैंक, पेट्रोल-डीजल के दामों में आई जबरदस्त गिरावट

बजट सत्र से पहले पीएम मोदी ने बुलाई सर्वदलीय बैठक, सरकार हर मुद्दे पर बात करने को तैयार

Budget 2020: रेलवे के पेंशनर्स को मिल सकता है बड़ा तोहफा, वित्त मंत्री कर सकती हैं ये ऐलान

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -