कानपुर पहुंचे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, बालाजी मंदिर में किया दर्शन व पूजन
कानपुर पहुंचे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, बालाजी मंदिर में किया दर्शन व पूजन
Share:

कानपुर : देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद सोमवार सुबह कानपुर स्थित चकेरी हवाई अड्डे पहुंचे। यहां मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ सहित पूरा प्रशासनिक अमला राष्ट्रपति के स्वागत के लिए तैयार खड़ा था। राष्ट्रपति का हवाई जहाज पहुंचते ही सभी ने उनका स्वागत किया। इस दौरान राज्यपाल राम नाईक भी मौजूद रहे। चकेरी एयरपोर्ट से पहले राष्ट्रपति को हेलीकॉप्टर के जरिए महाराजपुर के सलेमपुर स्थित बालाजी मंदिर पहुंचना था। कार्यक्रमों में हुए फेरबदल के चलते राष्ट्रपति हेलीकॉप्टर की जगह सड़क मार्ग से होते हुए बालाजी मंदिर पहुंचे।

जीएसटी काउंसिल के इस निर्णय के बाद अब घर खरीदने वालों को मिलेगा फायदा

बालाजी मंदिर में किये दर्शन

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार यहां उन्होंने सबसे पहले बालाजी मंदिर में दर्शन कर पूजन किया। इसके बाद राष्ट्रपति ने भारत माता की मूर्ति का अनावरण किया। राष्टपति यहां लगभग 25 मिनट तक रूके। बालाजी मंदिर में पूजा-अर्चना करने के बाद राष्ट्रपति अंतरराष्ट्रीय विपश्यना साधना केंद्र पहुंचे। यहां उन्होंने धम्म कल्याण विपश्यना केंद्र के पुरुष निवास ब्लॉक का लोकार्पण किया। 

झारखण्ड: आज सुबह हुई मुठभेड़ में तीन नक्सली ढेर, एक गिरफ्तार

ये रास्ते आज रहेंगे बंद 

जानकारी के लिए बता दें राष्ट्रपति, राज्यपाल व मुख्यमंत्री के सोमवार को आगमन के चलते वीआईपी रोड, माल रोड और बेनाझाबर समेत कई जगह ट्रैफिक डायवर्जन रहेगा। एसपी ट्रैफिक सुशील कुमार के मुताबिक यह व्यवस्था सुबह 11 से शाम पांच बजे तक लागू रहेगी। सुबह 11:00 से 12:00 बजे तक कंपनी बाग की तरफ कोई भी वाहन वीआईपी रोड से होकर रानीघाट, सरसैया घाट, मेघदूत तिराहा व चार्लिस चौराहा की ओर नहीं जा सकेगा। रावतपुर तिराहा से कंपनी बाग की तरफ भी कोई वाहन नहीं आ सकेगा। ये वाहन रावतपुर से गोल चौराहा व हैलट होते हुए बड़ा चौराहा जा सकेंगे।

शहीदों के परिवार के लिये इस तरह सचिन ने जुटाए 15 लाख रूपये

हिमाचल में रैली के दौरान गडकरी ने दी प्रदेश को कई सौगातें

आज कानपुर दौरे पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, कई कार्यक्रमों लेंगे हिस्सा

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -