राष्ट्रपति तीन देशों की यात्रा पर रवाना
राष्ट्रपति तीन देशों की यात्रा पर रवाना
Share:

नई दिल्ली : अफ्रीकी देशों के ही साथ भारतीय संबंधों को दृढ़ करने की दिशा में कदम बढ़ाए गए हैं। रविवार को राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी तीन देशों की यात्रा पर रवाना हो रहे हैं। 12 जून से 17 जून तक आयोजित होने वाली 6 दिवसीय यात्रा में राष्ट्रपति घाना, आईवरी कोस्ट और नामीबिया पहुंचेंगे।

इस दौरान आईवरी कोस्ट के ही साथ राजनयिक संबंध भी स्थापित किए जाने के बाद किसी भारतीय राष्ट्रपति की पहली यात्रा की जा रही है। बीते दो दशक में नामीबिया का पहला उच्चस्तरीय दौरा है। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के ही साथ राज्यमंत्री, चार सदस्य, शीर्ष अधिकारी और व्यावसायिक प्रतिनिधिमंडल शामिल होंगे।

राष्ट्रपति की इस यात्रा के तहत तीनों राष्ट्राध्यक्षों से भी वे भेंट करेंगे। विभिन्न द्वीपक्षीय समझौतों को लेकर दस्तखत किए जाने की भी उन्होंने संभावना जाहिर की। प्रणब मुखर्जी द्वारा दो दिन के लिए वे घाना की राजधानी अकारी पहुंच रहे हैं। यहां पर उनकी भेंट राष्ट्रपति से होगी।

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -