राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी स्वीडन की राजधानी स्टाकहोम पहुंचे
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी स्वीडन की राजधानी स्टाकहोम पहुंचे
Share:

स्टाकहोम : राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी अपनी पांच दिवसीय विदेश यात्रा के दौरान रविवार को स्वीडन की राजधानी स्टाकहोम पहुंच गए है। वह स्वीडन के अलावा बेलारूस की भी यात्रा पर जायेगे। उनकी इस यात्रा का मकसद कई अहम समझौतों पर हस्ताक्षर होने का है। भारत के किसी राष्ट्रपति द्वारा इन देशों की यह पहली यात्रा है। आरलैंड एयरपोर्ट पहुंचने पर मुखर्जी की आगवानी राजकुमारी विक्टोरिया ने की। इसके बाद रॉयल म्यूज में उनका महाराज कार्ल सोलहवें गस्टाफ और महारानी सिलविया ने स्वागत किया। मुखर्जी के सम्मान में पारंपरिक स्वागत समारोह रॉयल पैलेस में आयोजित किया जायेगा।

इसके पहले नई दिल्ली स्थित राष्ट्रपति भवन में मुखर्जी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी, दिल्ली के उपराज्यपाल नजीब जंग, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, वित्त मंत्री अरुण जेटली और तीनों सेनाओं के प्रमुखों ने विदाई दी। स्वीडन की तीन दिवसीय यात्रा के दौरान मुखर्जी महाराजा और महारानी के अलावा प्रधानमंत्री स्टीफन लिवेन, स्वीडिश संसद के स्पीकर और विपक्षी नेता अन्ना किनबर्ग से भी मुलाकात करेंगे। वह दुनिया के प्रसिद्ध चिकित्सा अनुसंधान केंद्र कारोलिंस्का इंस्टीट्यूट और उप्साला यूनिवर्सिटी का भी दौरा करेंगे। यूरोप की सबसे पुरानी यह यूनिवर्सिटी 1477 में स्थापित हुई थी।

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -