विश्व बैंक के अध्यक्ष ने की PM मोदी से मुलाकात
विश्व बैंक के अध्यक्ष ने की PM मोदी से मुलाकात
Share:

नई दिल्ली : बुधवार को अपने दो दिवसीय दौरे के तहत भारत पहुंचे विश्व बैंक के अध्यक्ष जिम योंग किम ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। इससे पहले जिम ने कहा कि वो कुपोषण के खिलाफ लड़ाई में भारत की पूरी मदद करेंगे। पीएम से मुलाकात के दौरान दोनों के बीच कई मुद्दों पर चर्चा भी हुई।

मुलाकात से पहले जिम ने कहा कि जैसा हर विकासशील देश में होता है, वहां पर स्वास्थय, शिक्षा, सामाजिक सुरक्षा व आर्थिक विकास पर पर्याप्त निवेश नहीं किया जा सकता। उनका कहना है कि भारत में जो भी प्रत्यक्ष विदेशी निवेश आ रहा है, वो इसी सोच के साथ आ रहा है कि यहां उन्हें योग्य काम करने वाले मिलेंगे।

जिम ने कहा कि मोदी देशभर में कुपोषण के खिलाफ स्थिति को बेहतर बनाने की बात करते है और मैं उन्हें इस ओर पूरी मदद करने का वादा करता हूं। नेशनल फैमिली हेल्थ की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, 4 साल से कम उम्र के करीब 37 प्रतिशत बच्चे अविकसित है। ये आंकड़े 15 राज्यों में किए गए सर्वे के परिणामों के आधार पर जारी किए गए थे। एक दशक में केवल 5 प्रतिशत की कमी आई है।

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -