राष्ट्रपति के ऐलान के साथ ही निरस्त हुआ Article 370
राष्ट्रपति के ऐलान के साथ ही निरस्त हुआ Article 370
Share:

नई दिल्लीः भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने जम्मू-कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाले Article 370 के प्रावधानों को खत्म करने की घोषणा कर दी है। संसद के दोनों सदनों से इससे संबंधित संकल्प पारित होने के बाद यह कदम उठाया गया है। इसके साथ ही अब जम्मू-कश्मीर में यह धारा प्रभावी नहीं रह गया है।

कानून मंत्रालय की ओर से जारी अधिसूचना में बताया गया है, 'राष्ट्रपति, संसद की सिफारिश पर भारत के संविधान की धारा 370 के खंड एक के साथ पठित अनुच्छेद 370 के खंड तीन द्वारा प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए यह घोषणा करते हैं कि छह अगस्त, 2019 से उक्त अनुच्छेद 370 के सभी खंड, सिवाय निम्नलिखित के, जो नीचे दिए गए के अनुसार है, प्रचलन में नहीं रहेंगे, अर्थात :- '370 ।

इस संविधान के समय समय पर यथा-संशोधित, सभी उपबंध बिना किन्हीं उपांतरणों या अपवादों के अनुच्छेद 152 या अनुच्छेद 308 या इस संविधान के किसी अन्य अनुच्छेद या जम्मू-कश्मीर के संविधान में किसी अन्य उपबंध या किसी विधि, दस्तावेज, निर्णय, अध्यादेश, आदेश, उपविधि, नियम, विनियम, अधिसूचना या भारत के राज्यक्षेत्र में विधि का बल रखने वाली किसी रूढ़ी या प्रथा या किसी लिखित संधि या करार जो अनुच्छेद 363 के अधीन यथा-परिकल्पित या अन्यथा है, मैं तत्प्रतिकूल किसी बात के अंतर्विष्ट होते हुए भी, जम्मू-कश्मीर राज्य को लागू होंगे।' केंद्र सरकार ने मंगलवार और बुधवार को सदन के दोनों सदनों से जम्मू कश्मीर पुनर्गठन विधेयक पास करवा लिया था।

धारा 370 पर बोला अमेरिका, कहा- भारत ने नहीं दी थी कोई जानकारी

कांस्टेबल भर्ती मामला पहुंचा इलाहाबाद हाईकोर्ट

मध्य प्रदेश पुलिस ने पकड़ी अवैध शराब की बड़ी खेप, तस्कर गिरफ्तार

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -