PM मोदी, योगी आदित्यनाथ समेत इन नेताओं ने दी गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं
PM मोदी, योगी आदित्यनाथ समेत इन नेताओं ने दी गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं
Share:

हर साल गणेश चतुर्थी का पर्व मनाया जाता है और इस साल इस पर्व की शुरुआत 10 सितंबर यानी आज से हो रही है। अब 10 दिनों तक देशभर में इस पर्व को मनाया जाने वाला है। आज मुंबई समेत कई शहरों में त्योहार को बहुत धूमधाम से मनाया जाएगा। ऐसे में आज गणेश चतुर्थी के मौके पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राहुल गांधी, अरविन्द केजरीवाल समेत कई नेताओं ने देशवासियों को बधाई दी है। आप देख सकते हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर लिखा है- ''आप सभी को गणेश चतुर्थी की मंगलकामनाएं। यह पावन अवसर हर किसी के जीवन में सुख, शांति, सौभाग्य और आरोग्य लेकर आए। गणपति बाप्पा मोरया!''

वहीँ उनके अलावा राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ट्वीट किया, ''गणपति बाप्पा मोरया! गणेश चतुर्थी के शुभ अवसर पर सभी देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं। मेरी कामना है कि कोविड-19 के विरुद्ध किए जा रहे हमारे प्रयासों को विघ्नहर्ता गणेश सफल बनाएं और सभी को सुख एवं शांति प्रदान करें। आइए, हम सब कोविड-अनुकूल व्‍यवहार करते हुए यह त्‍योहार मनाएं।'' इसी के साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी ट्वीट कर बधाई दी। उन्होंने लिखा है- 'सभी प्रदेशवासियों एवं श्रद्धालुओं को पावन पर्व 'श्री गणेश चतुर्थी' की हार्दिक शुभकामनाएं। सिद्धिविनायक, विघ्नहर्ता भगवान गणेश जी की कृपा सभी पर बनी रहे। समाज में सुख, शांति और समृद्धि का वास हो। जय श्री गणेश!' वहीँ उनके अलावा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और केरल के वायनाड से सांसद राहुल गांधी ने भी बधाई दी है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा है, ''हमारे देश की उन्नति के रास्ते का हर विघ्न दूर हो! गणेश_चतुर्थी।''

इसी के साथ दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने ट्वीट कर लिखा है- 'सभी देशवासियों को श्री गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं, भगवान गणपति आप सभी के जीवन में सुख, समृद्धि एवं खुशियां बनाए रखें। सर्वांना श्री गणेश चतुर्थीच्या खूप खूप शुभेच्छा। विघ्नहर्ता गणपती बप्पा तुमच्या आयुष्यात सुख, समृद्धी आणि आनंद देवो'।

आज थिएटर्स में रिलीज होगी कंगना रनौत की फिल्म 'Thalaivii'

बुर्का पहनकर लेडीज वार्ड में जा घुसा डॉक्टर का ड्राइवर, पकड़ाया तो बोला- लेडीज बाथरूम देखना था।।।

गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं देते हुए राष्ट्रपति ने लोगों से किया ये आग्रह

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -