मारा गया अबु बकर अल बगदादी, ट्रंप ने कहा- ''मारे जाने से पहले चीख रहा था...'
मारा गया अबु बकर अल बगदादी, ट्रंप ने कहा- ''मारे जाने से पहले चीख रहा था...'
Share:

नई दिल्ली : बीते पांच सालों से अधिक समय तक सीरिया में आतंक का पर्याय बना आईएसआईएस का सरगना अबु बकर बगदादी मारा गया है और अमेरिका के इस हमले में बगदादी के कई सहयोगी सहित कई आतंकवादी मारे गए हैं. ऐसे में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बगदादी के मारे जाने की पुष्टि की जा चुकी है और ऐसा बताया जा रहा है कि हमले के वक्त बगदादी एक सुरंग में छिपा हुआ था. वहीं बगदादी के मारे जाने की रिपोर्टें आपने पहले भी सुनी होंगी क्योंकि यह पहले भी आ चुकी हैं लेकिन अमेरिकी राष्ट्रपति का यह बयान आधिकारिक तौर पर उसके मारे जाने की पुष्टि करता है. ऐसा बताया गया है कि इस हमले में बगदादी के तीन बच्चे भी मारे गए हैं.

हाल ही में अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा, ''पिछली रात अमेरिका ने दुनिया के सबसे खूंखार आतंकवादी सरगना का अंत कर दिया. अबु बकर अल-बगदादी मारा गया है. बगदादी दुनिया के सबसे खूंखार एवं हिंसक आतंकवादी संगठन आईएसआईएस का सरगना एवं संस्थापक था.'' वहीं आगे ट्रंप ने कहा, ''बगदादी सुरंग में मारे जाने से पहले चिल्ला, रो और बड़बड़ा रहा था. सुरंग में बगदादी और उसके तीन बच्चे थे.'' इसी के साथ मीडिया रिपोर्टों में भी यह बताया गया, ''अमेरिका के विशेष कमांडो ने शनिवार को सीरिया के उत्तरीपश्चिमी इलाके इबलिब प्रांत में बगदादी के ठिकानों के खिलाफ जोखिम भरा अभियान चलाया.''

वहीं अमेरिकी रक्षा मंत्रालय से जुड़े अधिकारियों ने बीते रविवार को कहा कि, ''आईएस आतंकवादी के मारे जाने की पुष्टि उसकी डीएनए एवं बॉयोमीट्रिक जांच के बाद की जाएगी. गत अप्रैल में श्रीलंका में हुए आत्मघाती हमलों के बाद बगदादी कई प्रोपगैंडा वीडियो में कथित रूप से नजर आया था.'' वहीं इससे पहले न्यूयॉर्क टाइम्स की एक रिपोर्ट में कहा गया कि, ''समझा जाता है कि अमेरिकी बलों से घिर जाने के बाद बगदादी ने खुद को बम से उड़ा लिया.''

राम की पैड़ी पर जलाए 4 लाख 4 हजार दीपक, विश्व रिकॉर्ड बनाकर तोड़ा पुराना रिकॉर्ड

टूट गए सारे रिकार्ड्स, अमेरिका के मछुआरे ने पकड़ी विशालकाय मछली

अमेरिका की फटकार के बाद पाक ने उगला सच, कहा- हिरासत में हैं गुलालई के पिता

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -