राष्ट्रपति-प्रधानमंत्री लेंगे बच्चों की क्लास
राष्ट्रपति-प्रधानमंत्री लेंगे बच्चों की क्लास
Share:

नई दिल्ली : राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दोनों ही शिक्षक दिवस के पहले बच्चों से रूबरू होंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बच्चों की क्लास लेंगे और उनके चुनिंदा सवालों के उत्तर देंगे। राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री द्वारा की जाने वाली इस वार्ता को लेकर दिल्ली में जमकर तैयारियां की गई हैं। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी दिल्ली की राज्य सरकार के अधीन आने वाले सर्वोदय विद्यालय में पहुंचेंगे तो दूसरी ओर प्रधानमंत्री विभिन्न राज्यों से चुने हुए और दिल्ली के बच्चों से चर्चा करेंगे।

दूसरी ओर केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड और शिक्षा निदेशालय ने विभिन्न स्तर पर स्कूलों को दिशा-निर्देश दिए हैं। स्कूलों और अन्य शैक्षणिक संस्थाओं में यह वार्ता प्रसारित करने के लिए टीवी, रेडियो, इंटरनेट की व्यवस्था किए जाने के निर्देश भी दिए गए हैं। प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी का कार्यक्रम प्रातः 10 बजे से प्रारंभ होगा, वहीं यह कार्यक्रम प्रातः 11.30 बजे तक चलेगा। जबकि महामहिम राष्ट्रपति का कार्यक्रम दोपहर 12 बजे प्रारंभ होगा। दिन के समय लगने वाले स्कूल इस दौरान दोपहर 1.20 बजे से प्रारंभ होंगे और शाम 6.45 बजे इन विद्यालयों में अवकाश घोषित होगा। 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -