प्रेरक प्रसंग - राष्ट्रभक्ती सर्वोपरि !!

प्रेरक प्रसंग - राष्ट्रभक्ती सर्वोपरि !!
Share:

आज विका दहिया बहुत खुश था, शायद जीवन में पहली बार इतना धन लेकर घर लौट रहा था | अपने आखों में भविष्य के न जाने कितने सपने सजाये तेज़ कदमो से अपने घर की तरफ बढ़ रहा था | आज इतने बड़े जोखिम के बदले मिले इस पारितोषिक से वो जीवन भर कुछ न किये भी अपना और परिवार का भरण पोषण आसानी से कर सकता है ये सोच कर मन ही मन मुस्कुरा रहा था| 

घर पहुंचकर सफर की थकान उतार कर जैसे ही पत्नी ने विका को पानी का गिलास  दिया , उसने अपनी कुटिल मुस्कान से कहा - हीरादे आज से अपनी सारी मुश्किलें हल हो गयी, अब तू  रानी की तरह रहेगी| हीरादे इसे पहले कुछ समझ पाती विका ने स्वर्ण मुद्रा की पोटली आगे बढ़ाते हुए उसके आश्चर्य को दुगना कर दिया| अभी हीरादे की आँखे सोने की चमक से चौन्दधियाई थी की विका ने चांदी की अशर्फ़ियाँ आगे कर कहा अब से दिन सोना और रात चांदी होगी हमारी| 

पति द्वारा अकस्मात् इतना धन दिए जाने से हीरादे आस्चर्य मिश्रीत भय के भाव से पूछने लगी - आपको ये गढ़ा धन कान्हा से मिलायो  ?

पति -  या धन तो माहरी किस्मत का है, सो मन्ने मिल गयो|

हीरादे - अचानक किस्मत कैसे चेत गयी महरी कोणनी समझ आये |

पति - अरी तू आम खा,पेड़ न गिन |

 चांदी की अशर्फ़ियाँ को पलट कर देखते ही हीरादे समझ गयी की ये मुद्रा मेरे राज्य की नही है,ये सिक्का राजपूतो का नही है |अपने पति के हाथों में इतना धन व पति के चेहरे व हावभाव को देखते ही हीरादे को अल्लाउद्दीन खिलजी की जालौर युद्ध से निराश होकर दिल्ली लौटती फ़ौज का अचानक जालौर की तरफ वापस कूच करने का राज समझ आ गया|

हीरादे ने तुरंत अपने पति से पुछा-
“क्या यह धन आपको अल्लाउद्दीन की सेना को जालौर किले का कोई गुप्त भेद देने के बदले मिला है ?”
विका ने अपने मुंह पर कुटिल मुस्कान बिखेर कर व ख़ुशी से अपनी मुंडी ऊपर नीचे कर हीरादे के आगे स्वीकारोक्ति कर जबाब दे दिया | 

हीरादे ने पति को धिक्कारते हुए कहा “अरे ! गद्दार आज विपदा के समय दुश्मन को किले की गुप्त जानकारी देकर अपने देश के साथ गद्दारी करते हुए शर्म नहीं आई? क्या तुम्हें ऐसा करने के लिए ही तुम्हारी माँ ने जन्म दिया था? अपनी माँ का दूध लजाते हुए तुझे जरा सी भी शर्म नहीं आई ? क्या तुम एक क्षत्रिय होने के बावजूद क्षत्रिय द्वारा निभाये जाने वाले स्वामिभक्ति धर्म के बारे में भूल गए थे ? अभी चलो अपने राजा के पास और अपनी करतूत बताओ| 

पर पति कहा मानने वाला था , उसने हीरा का मुह दबाते हुऐ कहा एक भी शब्द मुह से निकाला तो जान से मार दूंगा| हीरादे पति की इस गद्दारी से बहुत दुखी व क्रोधित हुई| उसे अब युद्ध की विभीषिकाएँ साफ दिखने लगी| जालौर दुर्ग की राणियों व अन्य महिलाओं द्वारा युद्ध में हारने की आशंका के चलते अपने सतीत्व की रक्षा के लिए बच्चों के साथ जौहर की धधकती ज्वाला में कूदने का दृश्य और उन दृश्यों में योद्धाओं के चहरे के भाव जिनकी अर्धान्ग्नियाँ,पुत्रियां, माताऐ, बेहेने  उनकी आँखों के सामने जौहर चिता पर चढ़ गयी,और उन पराक्रमी यौद्धाओं  का अपने रक्त की अंतिम बूंद तक लोहा लेते लेते कट मरते हुए मातृभूमि की रक्षार्थ बलिदान होन सभी कुछ साफ़ साफ़ दिख रहा था| 

ऐसे दृश्यों के मन आते ही हीरादे विचलित व व्यथित हो गई थी| उन विभत्स दृश्यों के पीछे सिर्फ उसे अपने पति की गद्दारी नजर आ रही थी|  उसका शरीर क्रोध के मारे कांप रहा था, उसके हाथ देशद्रोही को सजा देने के लिए तड़फ रहे थे और हीरादे ने आव देखा न ताव पास ही रखी तलवार उठा अपने गद्दार और देशद्रोही पति का एक झटके में सिर काट डाला| 

और एक हाथ में नंगी तलवार व दुसरे हाथ में अपने गद्दार पति का कटा मस्तक लेकर उसने अपने राजा कान्हड़ देव को उसके एक सैनिक द्वारपाल द्वारा गद्दारी किये जाने व उसे उचित सजा दिए जाने की जानकारी दी| एक पत्नी द्वारा पति की इस निर्मम हत्या पर पूरा राज दरबार गहन मौन में था, एक तरफ अग्नि के साथ फेरों का वचन और दूसरी तरह मातृभूमि की लाज के लिये स्व आहूत की भावना ने आज एक स्त्री को हत्यारन बना दिया , अपने मातृभूमि के प्रति तन मन समर्पित करने वाली स्त्री आखिर किसी देशद्रोही को कैसे सहन कर सकती है भले ही वो देशद्रोही उसका पति ही क्यं न हो, ये सोच कान्हड़ देव ने इस राष्ट्रभक्त वीरांगना को नमन किया| और हीरादे जैसी वीरांगनाओं पर मन ही मन गर्व करते हुए कान्हड़ देव अल्लाउद्दीन की सेना से निर्णायक युद्द करने के लिए चल पड़े| 

इस तरह एक देशभक्त वीरांगना अपने पति को भी देशद्रोह व अपनी मातृभूमि के साथ विश्वासघात करने पर दंड देने से नहीं चुकी| 

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -